Australia Playing 11 vs India 3rd T20: 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत को हराने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज में फिसड्डी साबित हो रही है. दरअसल, वर्ल्ड कप के बाद से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले दो मैचों में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह रौंदा. अब आज गुवाहाटी में तीसरा टी20 खेला जाना है. इससे पहले कंगारुओं ने अपनी टीम में 6 बड़े बदलाव किए हैं. ऐसे में जानिए आज ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है. 


क्रिकेट.कॉम.एयू की रिपोर्ट के मुताबिक, तीसरे टी20 से पहले सीनियर बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और लेग स्पिनर एडम जम्पा वापस घर लौट गए हैं. वहीं ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस और सीन एबॉट कल यानी बुधवार को ऑस्ट्रेलिया वापस लौटेंगे. ऐसे में तीसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी, इसका अंदाजा भी लगाना किसी के लिए आसान नहीं होने वाला है. 


ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने स्वदेश लौटने वाले खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का एलान कर दिया है. बेन मैकडरमॉट और जोश फिलिप पहले से ही टीम के साथ हैं. दोनों तीसरे टी20 के लिए भी उपलब्ध होंगे. वहीं बेन द्वारशुइस और क्रिस ग्रीन रायपुर में चौथे टी20 से पहले टीम के साथ जुड़ेंगे. 


ट्रेविस हेड, जिन्होंने कुछ दिन पहले ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप फाइनल जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. विश्व कप विजेता टीम के एकमात्र खिलाड़ी होंगे जो शेष टी20 सीरीज के लिए भारत में रुकेंगे. हालांकि, अभी तक हेड ने इस सीरीज में कोई मैच नहीं खेला है. 


तीसरे टी20 के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, जोश फिलिप, बेन मैकडरमट, आरोन हार्डी, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (कप्तान और विकेटकीपर), तनवीर सांघा, जेसन बेहरनडार्फ, नाथन एलिस और केन रिचर्डसन. 


यह भी पढ़ें-


IND vs AUS 3rd T20I: भारत से दो मैच हारने के बाद घरबाई ऑस्ट्रेलिया, बीच सीरीज में बदला अपना टी20 स्क्वॉड