Iceland Cricket Mocks Pakistan: आइसलैंड क्रिकेट ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी की इच्छा जताते हुए पाकिस्तान का जमकर मजाक बनाया है. आइसलैंड क्रिकेट ने सोशल मीडिया पर ICC चेयरमैन ग्रेग बार्कले के नाम एक लेटर लिख कर चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी की दावेदारी जताई है.


चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होना तय किया गया है. हालांकि पिछले हफ्ते से ऐसी चर्चाएं चल रही हैं कि पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छीनी सकती है. सोशल मीडिया पर चल रही ऐसी ही अफवाहों को आधार बनाकर आइसलैंड क्रिकेट ने मेजबानी का दावा ठोंका है. इस दावे में आइसलैंड ने इतना कुछ लिखा है कि सोशल मीडिया पर इसके बारे में अब खूब चर्चा हो रही है.


दरअसल, आइसलैंड क्रिकेट ने चैंपियंस ट्रॉफी मेजबानी की इच्छा जताते हुए पाकिस्तान में होने वाली संभावित दिक्कतों का जिक्र कर डाला है. पाकिस्तान पर तंज कसते हुए उसने यहां तक कह दिया है कि आइसलैंड में ड्रेनेज सिस्टम भी वहां से बेहतर है और यहां हमेशा बिजली भी रहती है.


आइसलैंड क्रिकेट ने क्या कुछ लिखा?
आइसलैंड क्रिकेट ने सोमवार रात को एक पोस्ट में लिखा, 'हम ऐसे लोग नहीं जो पीछे हटें. हमने आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी दावेदारी जाहिर कर दी है. हम यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि ग्रेग बार्कले इस पर क्या कहते हैं.' इन शब्दों के साथ आइसलैंड क्रिकेट ने आईसीसी चेयरमैन के नाम लिखा एक लंबा चौड़ा लेटर पोस्ट किया.


इस लेटर में लिखा है, 'आइसलैंड क्रिकेट एसोसिएशन पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी के लिए ऑन रिकॉर्ड इच्छा जाहिर करता है. हम उन अफवाहों के आधार पर यह इच्छा जता रहे हैं जिनमें कहा जा रहा है कि एक बोर्ड की सुरक्षा और राजनीतिक चिंताओं के कारण पाकिस्तान में यह टूर्नामेंट नहीं होगा. हमने सुना है कि इस टूर्नामेंट के लिए एक हाइब्रिड मॉडल लाया जा सकता है. हालांकि जैसा कि अब तक किसी को भी इस मामले में ज्यादा पता नहीं है तो हम "बर्फ और आग" की हमारी इस धरती पर यह टूर्नामेंट आयोजित करने की इच्छा रखते हैं.'


आइसलैंड क्रिकेट ने लिखा है, 'हमारे पास एक दमदार टूर्नामेंट आयोजित करने का इरादा है. हमारे पास अच्छी संख्या में क्रिकेट फैंस भी हैं और अच्छे मैदान भी उपलब्ध हैं. आइसलैंड में फरवरी-मार्च में मौसम अच्छा रहता है. हालांकि यह मानकों के हिसाब से फिर भी बहुत ज्यादा ठंडा रहेगा लेकिन हमारे पास भरपूर मात्रा में बिजली उपलब्ध है. हमारे पास ढेरों पैनल हीटर्स भी हैं जो खिलाड़ियों को गर्म रखेंगे. ज्वालामुखी की राख से बनी हमारी मिट्टी पानी और गंदगी सोख लेने में यूरोप में सबसे बढ़िया है, ऐसे में एशिया में खराब ड्रेनेज क्वालिटी जैसी दिक्कतें भी यहां नहीं होगी.'






आइसलैंड ने इसके साथ ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी पाने वाले अमेरिकी क्रिकेट बोर्ड पर भी तंज कसे हैं. उन्होंने कहा है कि आइसलैंड में अमेरिका से ज्यादा बेहतर मैदान हैं और क्रिकेट फैंस की संख्या भी बहुत ज्यादा है.


यह भी पढ़ें...


PCB vs Haris Rauf: हारिस रऊफ को आसानी से नहीं मिलेगा बिग बैश लीग खेलने का मौका, NOC देने में नाटक करेगा पीसीबी