World Cup Points Table: जैसे-जैसे वर्ल्ड कप के लीग मुकाबले खत्म हो रहे हैं, सेमीफाइनल की रेस दिलचस्प होती जा रही है. भारत के अलावा साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल के लिए क्वॉलीफाई कर लिया है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की दावेदारी तीसरी टीम के तौर पर सबसे मजबूत है. ऑस्ट्रेलिया के 7 मैचों में 10 प्वॉइंट्स है, यानि कंगारू टीम के 2 लीग मुकाबले बचे हैं. लेकिन सबसे रोचक जंग चौथे स्थान के लिए है.


चौथे स्थान के लिए बेहद दिलचस्प है जंग...


चौथे स्थान के लिए पाकिस्तान के अलावा न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान दावेदार है. हालांकि, इस वक्त न्यूजीलैंड प्वॉइंट्स टेबल में चौथे, पाकिस्तान पांचवें और अफगानिस्तान छठे नंबर पर काबिज है, लेकिन इन तीनों टीमों के बराबर 8-8 प्वॉइंट्स है.


प्वॉइंट्स टेबल में कौन सी टीमें कहां है...


ऑस्ट्रेलिया के 7 मैचों में 10 प्वॉइंट्स है, यह टीम प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर काबिज है. ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट +0.924 है. चौथे स्थान पर काबिज न्यूजीलैंड के 8 मैचों में 8 प्वॉइंट्स है, जबकि नेट रन रेट +0.398 है. पांचवें नंबर पर काबिज पाकिस्तान के 8 मैचों में 8 प्वॉइंट्स है, जबकि नेट रन रेट +0.036 है. इसके अलावा छठे नंबर पर काबिज अफगानिस्तान के 7 मैचों में 8 प्वॉइंट्स है, नेट रन रेट -0.330 है. हालांकि, अफगानिस्तान ने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के मुकाबले 1 मैच कम खेला है.


इंग्लैंड अधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट से हुआ बाहर


आज ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड अधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट से बाहर हो गया. इंग्लैंड, बांग्लादेश के बाद बाहर होने वाली दूसरी टीम बनी. वहीं, प्वॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर काबिज श्रीलंका के 7 मैचों में 4 प्वॉइंट्स है. जबकि इस टीम का नेट रन रेट -1.162 है. आठवें नंबर पर काबिज नीदरलैंड्स के 7 मैचों में 4 प्वॉइंट्स है, जबकि नेट रन रेट -1.398 है.


ये भी पढ़ें-


Fakhar Zaman Sixes: फखर जमान इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले टॉप-3 बल्लेबाजों में शामिल, सिर्फ तीन मैचों में जड़े इतने सिक्स


Rachin Ravindra: 23 साल के रचिन रवींद्र ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप में तीन शतक बनाने वाले बने पहले कीवी बल्लेबाज