Australia Squad For T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया ने भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. विश्व कप में टीम मिचेल मार्श की कप्तानी में मैदान पर उतरेगी, जो टी20 इंटरनेशनल के फुल टाइम कप्तान हैं. टीम में कई ऐसे खिलाड़ियों को जगह मिली है, जो इन दिनों भारत में खेले जा रहे आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. 

Continues below advertisement

टीम में ट्रेविस हेड और ग्लेन मैक्सवेल जैसे स्टार खिलाड़ियो को शामिल किया गया है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट और वनडे कप्तान पैट कमिंस को भी टीम का हिस्सा बनाया गया है. पैट कमिंस इन दिनों आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की कमान संभाल रहे हैं. टीम में ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को भी मौका दिया गया है, जो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेलते हुए बहुत ज़्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं.

2021 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बनी थी. ऐसे में इस बार भी ऑस्ट्रेलिया खिताब जीतने की प्रबल दावेदारों में से एक होगी. बोर्ड ने टूर्नामेंट के लिए टीम में ज्यादातर अनुभवी खिलाडियों पर भरोसा जताया है. आईपीएल 2024 में ताबड़तोड़ पारियां खेल रहे जैक फ्रेजर मैकगर्क को ऑस्ट्रेलिया ने टीम का हिस्सा नहीं बनाया है. मैकगर्क के नाम को लेकर खूब चर्चाएं हो रही थीं. ऑस्ट्रेलिया ने मार्कस स्टोइनिस को मौका दिया है, जो सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का हिस्सा नहीं हैं. 

Continues below advertisement

टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम 

मिचेल मार्श (कप्तान), पैट कमिंस, एस्टन एगर, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर और एडम ज़म्पा. 

 

ये भी पढे़ं...

LSG vs MI: हार्दिक पांड्या ने किस पर फोड़ा मुंबई की हार का ठीकरा? खुद 'ज़ीरो' पर हुए थे आउट