Joe Root England vs Australia Ashes Series 2023: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में एशेज सीरीज 2023 का पहला मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहली पारी में 393 रन और दूसरी पारी में 273 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए जो रूट ने पहली पारी में नाबाद शतक जड़ा था. लेकिन वे दूसरी पारी में 46 रन बनाकर आउट हो गए. रूट ने इस पारी के दौरान एक शानदार शॉट खेला, जिसकी काफी तारीफ हो गई. रूट के इस शॉट का वीडियो इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने ट्वीट किया है.


इंग्लैंड ने दूसरी पारी में ऑल आउट होने तक 273 रन बनाए. इ दौरान जो रूट नंबर 4 पर बैटिंग करने आए. उन्होंने 55 गेंदों का सामना करते हुए 46 रन बनाए. रूट की इस पारी में 5 चौके और एक छक्का शामिल रहा. उन्होंने इस पारी के दौरान रैम्प शॉट खेला, जो कि फैंस को बहुत पसंद आया. इंग्लैंड ने इसका वीडियो ट्वीट किया है. खबर लिखने तक ट्विटर पर इस वीडियो को करीब 11 हजार लोगों ने लाइक किया था. इसके साथ-साथ कई लोगों ने कमेंट भी किया.


बर्मिंघम टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान के साथ 107 रन बना लिए थे. टीम को जीत के लिए 174 रनों की जरूरत है. वहीं इंग्लैंड को जीत के लिए 7 और विकेटों की जरूरत है. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में उस्मान ख्वाजा ने 34 रन बनाए. वे नाबाद हैं. डेविड वॉर्नर 36 रन बनाकर आउट हुए. मार्नस लाबुशेन 13 रन बनाकर आउट हुए. स्टीव स्मिथ 6 रन बनाकर चलते बने. स्कॉट बोलैंड 13 रन बनाकर नाबाद हैं. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 386 रन बनाए थे. 


 






यह भी पढ़ें : Najam Sethi PCB: नजम सेठी के ट्वीट ने पाकिस्तान क्रिकेट में खलबली, चुनाव को लेकर बवाल!