Anjum Chopra On KS Bharat: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत के प्रदर्शन पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. इस बल्लेबाज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अपने प्रदर्शन से निराश किया, लेकिन अब पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा ने केएस भरत पर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, उन्होंने केएस भरत का बचाव करते हुए कहा कि अगर इस खिलाड़ी को मौके मिलने चाहिए, अभी टीम से बाहर नहीं करना चाहिए. इसके अलावा अंजुम चोपड़ा ने ऋषभ पंत पर अपनी प्रतिक्रिया दी.


'केएस भरत का मुख्य काम विकेटकीपिंग करना, जो उसने बेहतरीन तरीके से किया'


न्यूज18 से बातचीत करते हुए अंजुम चोपड़ा ने कहा कि इस बात में कोई दो राय नहीं कि भारतीय टीम ऋषभ पंत को मिस कर रही है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि केएस भरत को टीम से बाहर करना ठीक है. इस खिलाड़ी ने अच्छा किया है... उन्होंने कहा कि केएस भरत का मुख्य काम विकेटकीपिंग करना था, जो उसने बेहतरीन तरीके से किया. मुझे नहीं लगता है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में केएस भरत की बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर का मानना है कि केएस भरत का काम विकेटकीपिंग के अलावा टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों का साथ देना है.


ऋषभ पंत क्वॉलिटी प्लेयर हैं- अंजुम चोपड़ा


अंजुम चोपड़ा ने कहा कि अगर आप केएस भरत की बल्लेबाजी पर बात करेंगे तो निश्चित तौर पर इस खिलाड़ी ने वैसी बल्लेबाजी नहीं की, जिस तरह की बल्लेबाजी के लिए ऋषभ पंत जाने जाते हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि ऋषभ पंत जल्द फिट होकर टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आएंगे. अंजुम चोपड़ा ने आगे कहा कि ऋषभ पंत क्वॉलिटी प्लेयर हैं. हम सब लोग चाहते हैं कि वह जल्द से जल्द टीम इंडिया के लिए मैदान पर नजर आए. गौरतलब है कि पिछले दिनों ऋषभ पंत हादसे का शिकार हो गए थे.वहीं, टेस्ट फॉर्मेट में ऋषभ पंत की जगह टीम इंडिया में लगातार केएस भरत को आजमाया जा रहा है, लेकिन अब तक इस खिलाड़ी ने निराश किया है.


ये भी पढ़ें-


Ashes 2023: रोमांचक मोड़ पर पहुंचा एजबेस्टन टेस्ट, जीत के लिए पांचवें दिन कंगारूओं को बनाने होंगे 174 रन