Australia vs Englnad: ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर के शतकीय प्रहार के चलते ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे और अंतिम वनडे में इंग्लैंड को 221 रन के भारी अंतर से हराया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया. मेजबान टीम ने एकदिवसीय सीरीज में इंग्लैंड का 3-0 से सफाया किया. इससे पहले कंगारू टीम ने इंग्लैंड को पहले वनडे में 6 विकेट से और दूसरे मैच में 72 रन से शिकस्त दी थी. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान एक दिलचस्प वाकया हुआ. अंपायर पॉल विल्सन ने स्टीव स्मिथ को आउट देने के लिए जोस बटलर की अपील का इंतजार किया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 


अंपायर ने बटलर की अपील का इंतजार किया


ऑस्ट्रेलिया की पारी का 46वां ओवर चल रहा था. इस ओवर की दूसरी गेंद पर इंग्लैंड के गेंदबाज ओली स्टोन ने स्टीव स्मिथ को आउट कर दिया. स्मिथ इस गेंद पर स्कूप शॉट लगाना चाह रहे थे. ऐसे में गेंद बल्ले का किनारा लेती हुए विकेटकीपर जोस बटलर के दास्तानों में जा समाई. स्मिथ ने क्रीज नहीं छोड़ी. अंपायर पॉल विल्सन ने कोई चर्चा नहीं की. डीआरएस का विकल्प चुनने से पहले बटलर ने कुछ देर इंतजार किया. इसके बाद विल्सन ने तुरंत स्मिथ को आउट दे दिया.  



ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 355 रन


इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 355 रन बनाए थे. कंगारू टीम के लिए ट्रेविस हेड ने 152 और डेविड वॉर्नर ने 106 रन की पारी खेली. इन दोनों खिलाड़ियों ने एकदिवसीय क्रिकेट की नौवीं सबसे बड़ी साझेदारी की. हेड और वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए 269 रन जोड़े. टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत खराब रही. इस मैच में बारिश ने भी दखल दिया. मैच का परिणाम डकवर्थ लईस के आधार पर घोषित किया गया. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 221 रन से जीता. 


यह भी पढ़ें:


Justin Langer: ऑस्ट्रेलिया के कोच पद से हटाए जाने के बाद अब खुलकर बोले जस्टिन लैंगर, जानिए क्या कहा?


न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने किया बड़ा फैसला, मार्टिन गुप्टिल को सेंट्रेल कॉन्ट्रैक्ट से किया रिलीज