Martin Guptill Released by from Central Contract: न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, बोर्ड ने दिग्गज कीवी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल को सेंट्रेल कॉन्ट्रैक्ट से रिलीज कर दिया है. वह ट्रेंट बोल्ट और कोलिन डिग्रैंडहोम के बाद सेंट्रेल कॉन्ट्रैक्ट से रिलीज किए गए तीसरे कीवी खिलाड़ी बन गए हैं.


सेंट्रल कॉनट्रैक्ट से रिलीज होने के बाद अब मार्टिन गुप्टिल दुनिया भर में हो रहे फ्रेंचाइजी क्रिकेट में जाकर हिस्सा ले सकेंगे. गुप्टिल ने खुद न्यूजीलैंड क्रिकेट बोल्ड से रिलीज किए जाने की पेशकश की थी.


मार्टिन गुप्टिल सेंट्रेल कॉन्ट्रैक्ट से रिलीज
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने गुप्टिल को रिलीज करते हुए अपने बयान में कहा कि ‘न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड से बातचीत के बाद मार्टिन गुप्टिल को सेंट्रेल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर करने के लिए राजी हो गई है’. अब बोर्ड के इस फैसले के बाद वह न्यूजीलैंड की टीम में सेलेक्शन के लिए उपलब्ध होंगे पर सबसे पहले प्राथमिकता उन खिलाड़ियों को दी जाएगी जिनके पास सेंट्रल या डोमेस्टिक कॉन्ट्रैक्ट होगा.


गुप्टिल ने दिया बड़ा बयान
वही सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से रिलीज होने के बाद मार्टिन गुप्टिल ने कहा कि ‘अपने देश के लिए खेलना मेरे लिए काफी गर्व की बात रही है. मैं न्यूजीलैंड टीम और क्रिकेट बोर्ड के समर्थन के लिए उनका आभारी हूं. मैने यह फैसला काफी सोच समझकर लिया है. कॉन्ट्रैक्ट से रिलीज किए जान के बाद भी मैं न्यूजीलैंड की ओर से खेलने के लिए उपलब्ध रहूंगा. मुझे अपने परिवार के साथ ज्यादा वक्त बिताने का मौका मिलेगा जो मेरे लिए काफी जरूरी है’.


टी20 विश्व कप में नहीं मिला खेलने का मौका
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के इस दिग्गज विस्फोटक बल्लेबाज को आईसीसी टी20 विश्व कप में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. वह टीम का हिस्सा थे पर उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई. वहीं हाल ही में संपन्न हुई भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज से भी गुप्टिल को टीम से बाहर कर दिया गया था.


यह भी पढ़ें:


IND vs NZ: टी20 सीरीज में नहीं मिला मौका, अब क्या धवन की कप्तानी में संजू सैमसन को मिलेगा चांस