PAK vs AFG: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में बुधवार रात को हुए मुकाबले में उस वक्त माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया जब मैदान पर पाक और अफगानी खिलाड़ी आमने-सामने हो गए. हालत यह थी कि गुस्से में पाक बल्लेबाज ने अफगानी गेंदबाज को मारने के लिए बल्ला तक उठा लिया. इस दौरान धक्का-मुक्की भी हुई. मैच के आखिरी लम्हों में यह गरमागरमी देखी गई.


दरअसल, आखिरी ओवरों में मैच बेहद रोमांचक स्थिति में पहुंच गया था. अफगानी गेंदबाजों ने लगातार विकेट झटककर पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया था. 130 रन का छोटा सा लक्ष्य भी पाक बल्लेबाजों के लिए बड़ा साबित हो रहा था. 19वें ओवर में तो अफगानी गेंदबाज फरीद अहमद (Fareed Ahmad) ने आसिफ अली (Asif Ali) के रूप में पाक का 9वां विकेट झटककर अफगानिस्तान की जीत लगभग तय ही कर दी थी. इसी विकेट के बाद आसिफ अली और फरीद के बीच झगड़ा हो गया.






फरीद अहमद ने विकेट चटकाते ही अपने अंदाज में जश्न मनाया. इसके बाद आसिफ एकदम फरीद के पास पहुंचे और दोनों के बीच कहासुनी हो गई. यहां आसिफ ने पहले तो फरीद को धक्का दिया और इसके बाद उन्होंने मारने के लिए बल्ला भी उठा लिया. यह देखते हुए बाकी अफगानी खिलाड़ी बीच-बचाव में उतरे और दोनों को समझाइश दी.






एक विकेट से जीता पाकिस्तान
इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 129 रन बनाए. इतने कम स्कोर के बावजूद अफगानी टीम ने पाकिस्तान को जबरदस्त टक्कर दी. अफगानी गेंदबाजों ने नियमित अंतराल में विकेट झटकते हुए पाक बल्लेबाजों को हाथ खोलने के मौके नहीं दिए. आखिरी 5 ओवर में 6 विकेट झटककर अफगानिस्तान ने मैच लगभग अपने कब्जे में कर लिया था. आखिरी ओवर में पाकिस्तान को जीतने के लिए 11 रन की दरकार थी और उसके पास महज एक विकेट बाकी था. यहां नसीम शाह ने शुरुआती दो गेंदों पर ही दो छक्के जड़ दिए और मैच पाकिस्तान की झोली में डाल दिया.


यह भी पढ़ें...


KL Rahul Marriage: अगले साल शादी करेंगे केएल राहुल, अथिया शेट्टी के साथ लेंगे सात फेरे 


Asia Cup से बाहर होने की कगार पर क्यों खड़ी है टीम इंडिया, कहां हुई गलतियां? जानें 5 बड़ी वजह