Asian Games 2023 India's 4th Gold: एशियन गेम्स 2023 में भारत के खाते में चौथा गोल्ड आया है. इस बार 25 मीटर पिस्टल इवेंट में भारत की महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड अपने नाम कर लिया है. भारत की शूटिंग टीम में मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान की तिकड़ी शामिल रही. यह एशियाई खेलों में भारत का ओवरऑल 16वां मेडल रहा. इससे पहले चौथे दिन मेडल्स में भारत का खाता 50 मीटर राइफल थ्री पोज़ीशन की महिला टीम ने सिल्वर के साथ खोला था. 


वहीं 25 मीटर पिस्टल इवेंट में मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान ने 1759 प्वाइंट्स हासिल किए. मेज़बान चाइना की टीम 1756 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर रही. चाइन ने सिल्वर अपने नाम किया. इससे पहले तीसरे दिन भारत की घुड़सवारी टीम ने इतिहास रचते हुए देश के खाते में तीसरा गोल्ड डाला था. भारत की घुड़सवारी टीम ने 41 साल बाद गोल्ड मेडल जीता था. 




अब तक ऐसे आए भारत के चार गोल्ड मेडल्स 


भारत के खाते में पहला गोल्ड दूसरे दिन निशानेबाज़ी में आया था. फिर दूसरे ही दिन भारत की महिला क्रिकेट ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर गोल्ड अपने नाम किया था. देश को तीसरा गोल्ड घुड़सवारी टीम ने दिलाया. वहीं चौथे दिन बुधवार को 25 मीटर पिस्टल इवेंट में भारत ने एक और गोल्ड अपने नाम कर लिया. इस बार महिला टीम ने देश को स्वर्ण दिलाया. 


भारत के पास हुए 16 मेडल्स


एशियाई खेलों के चौथे दिन अब तक भारत के नाम कुल 16 मेडल्स दर्ज हो चुके हैं. 16 में- 4 गोल्ड, 5 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज शामिल हैं. चौथे दिन भारत के खाते में अब तक दो मेडल्स आ चुके हैं. देश के खाते में पहला मेडल सिल्वर के रूप में आया था. आज अब तक भारत के दोनों ही मेडल्स भारत की महिला टीमों ने जीते हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


Asian Games 2023: चौथे दिन भारत का खुला खाता, शूटिंग में महिला टीम ने जीता सिल्वर मेडल