SL Vs BAN, Innings Highlights: एशिया कप 2023 का दूसरा मुकाबला श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में श्रीलंकाई टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश की पारी को 42.4 ओवरों में 164 के स्कोर पर समेट दिया. श्रीलंका की तरफ से गेंदबाजी में मथीशा पथिराना ने 4 और महेश तीक्ष्णा ने 2 विकेट अपने नाम किए. वहीं बांग्लादेश की तरफ से बल्लेबाजी में नजमुल हुसैन शांतो ने 89 रनों की सर्वाधिक पारी खेली.


बांग्लादेश ने जल्दी गंवाए अपने शुरुआती 3 विकेट, नजमुल ने एक छोर से संभाली पारी


बांग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. टीम की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरे मोहम्मद नईम और तंजीद हसन अच्छी शुरुआत देने में कामयाब नहीं हो सके. अपना पहला वनडे मैच खेल रहे तंजीद बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. वहीं 25 के स्कोर पर बांग्लादेश की टीम को दूसरा झटका मोहम्मद नईम के रूप में लगा जबकि 36 के स्कोर पर टीम ने अपना तीसरा विकेट कप्तान शाकिब अल हसन के रूप में गंवा दिया.


शुरुआती 3 विकेट जल्दी गंवाने के बाद बांग्लादेश की पारी को नजमुल हसन शांतो ने संभालने का प्रयास किया. ताउहिद ह्रदोय के साथ मिलकर शांतो ने चौथे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी करने के साथ स्कोर को 100 रनों के करीब पहुंचा दिया. ह्रदोय 20 रन बनाकर शनाका का शिकार बने.


श्रीलंकाई गेंदबाजों ने बनाया दबाव और समेटी बांग्लादेश की पारी


95 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा चुकी बांग्लादेश की पारी को शांतो के साथ मिलकर मुशफिकुर रहीम ने आगे बढ़ाने का प्रयास किया, लेकिन वह भी 13 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए. यहां से श्रीलंकाई गेंदबाजों ने अपने दबाव को बरकरार रखते हुए बांग्लादेश की पारी को समेटने में अधिक समय नहीं लगाया. शांतो जहां 122 गेंदों में 89 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे वहीं पूरी बांग्लादेश की टीम 42.4 ओवरों में 164 रन बनाकर सिमट गई.


श्रीलंका की तरफ से इस मुकाबले में मथीशा पथिराना ने अपने 7.4 ओवरों में 32 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. वहीं महेश तीक्ष्णा ने 2 जबकि धनंजया डी सिल्वा, वेल्लागे और दसुन शनाका ने 1-1 विकेट हासिल किया.


 


यह भी पढ़ें...


IND vs PAK: भारत के खिलाफ वनडे में बेहद शर्मनाक है बाबर आज़म का रिकॉर्ड, 2017 से नहीं जड़ पाए अर्धशतक