IND vs PAK Babar Azam Record: हर कोई भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. क्रिकेट में जब भी भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होती हैं तो रोमांच अपने चरम पर पहुंच जाता है. 2023 एशिया कप में दोनों टीमें 2 सितंबर को भिड़ेंगी. इससे पहले जानिए पाक कप्तान बाबर आजम का वनडे में भारत के खिलाफ प्रदर्शन कैसा रहा है. 


पाकिस्तानी बल्लेबाजी के स्तंभ माने जाने वाले बाबर आजम का वनडे में भारत के खिलाफ कुछ खास रिकॉर्ड नहीं है. वह अब तक वनडे में भारत के खिलाफ एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं. बाबर ने 2017 में भारत के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था. 


भारत और पाकिस्तान के बीच चार साल बाद वनडे मुकाबला खेला जाएगा. पिछली बार दोनों टीमें 2019 वर्ल्ड कप में आमने-सामने थीं. उस मैच में टीम इंडिया ने बाजी मारी थी. बाबर आजम भी उस मैच में खेले थे और उन्होंने 48 रन बनाए थे. 


भारत के खिलाफ एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं बाबर 


पाकिस्तान के लिए 104 वनडे मैचों में लगभग 60 की औसत से 5353 रन बनाने वाले बाबर आज़म भारत के खिलाफ अब तक एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं. टीम इंडिया के खिलाफ उन्होंने हमेशा संघर्ष किया है. बाबर ने भारत के खिलाफ पांच मैचों की पांच पारियों में सिर्फ 158 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका बैटिंग औसत 31.60 का रहा है. 


वनडे में भारत के खिलाफ बाबर के आंकड़े  


2017 चैंपियंस ट्रॉफी- 8 रन


2017 चैंपियंस ट्रॉफी- 46 रन


2018 एशिया कप- 47 रन


2018 एशिया कप- 9 रन


2019 वर्ल्ड कप- 48 रन.


एशिया कप के पहले मैच में खेली 151 रनों की पारी


भले ही अब तक बाबर आजम भारत के खिलाफ एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं, लेकिन वह इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं और भारत के लिए मुसीबत बन सकते हैं. 2023 एशिया कप के पहले मैच में बाबर आजम ने 151 रनों की पारी खेली. वह मौजूदा वक्त में वनडे फॉर्मेट में दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. 


यह भी पढ़ें...


IND Vs PAK: भारत के खिलाफ टक्कर से पहले शादाब खान ने पाकिस्तान की कामयाबी का राज खोला