IND vs AFG, Virat Kohli Century: अफगानिस्तान के खिलाफ दुबई में खेले जा रहे मैच में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कमाल कर दिया. उन्होंने इस मैच में गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और टी20 इंटरनेशनल में अपना पहला शतक जड़ दिया. कोहली 12 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 122 रनों पर नाबाद लौटे.


1021 दिन बाद जड़ा शतक


गौरतलब है कि लंबे समय के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली के बल्ले से शतक निकला है. उन्होंने 61 गेंदों में नाबाद 122 रन बनाए. इंटरनेशनल क्रिकेट में 1021 दिन बाद उनके बल्ले से शतक आया है. इससे पहले कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में नवंबर 2019 में शतक लगाया था.


मार्टिन गप्टिल को छोड़ा पीछे


इसके साथ ही किंग कोहली के नाम टी20 इंटरनेशनल में 3584 रन हो गए हैं. वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में मार्टिन गप्टिल को पीछे छोड़ दूसरे नंबर पर आ गए हैं. वहीं वह टी20 इंटरनेशनल में 3500 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं.


टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 50+ रन बनाने वाले बल्लेबाज बने कोहली
दरअसल, पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 50+ रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है. रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में 32 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. वहीं, विराट कोहली ने आज 33वीं बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया. गौरतलब है कि एशिया कप 2022 में अबतक विराट कोहली ने तीन बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. वह भारत के तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं.


ये भी पढ़ें-


IND vs AFG: एशिया कप से बाहर होने के बाद टीम इंडिया में अपने रोल को लेकर राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा


टी20 वर्ल्ड कप के लिए कितनी तैयार है टीम इंडिया? एशिया कप के बाद खेलने हैं 11 मैच, सिर्फ इतने दिनों का मिलेगा ब्रेक