Team India: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के सुपर-4 राउंड में अपना पहला मुकाबला हारने के बाद टीम इंडिया (Team India) थोड़ी मुश्किल में नजर आ रही है. वह सुपर-4 टेबल (Super-4 Table) में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है. जबकि इस टेबल की टॉप-2 टीमों को ही एशिया कप 2022 का फाइनल (Asia Cup 2022 Final) खेलने का मौका मिलेगा. फिलहाल टीम इंडिया को इस सुपर-4 राउंड में दो और मुकाबले खेलने हैं. इसके अलावा सुपर-4 की बाकी तीनों टीमों के भी दो-दो मैच बाकी हैं. ऐसे में टीम इंडिया किस तरह से फाइनल में जगह बना सकती है, उस पर एक नजर...


टीम इंडिया अगर दोनों मुकाबले जीते तब..
भारतीय टीम का अगला मुकाबला श्रीलंका से है और इसके बाद उसे अफगानिस्तान से भिड़ना है. अगर भारतीय टीम ये दोनों मैच जीत लेती है तो उसके सुपर-4 में पहुंचने के आसार बढ़ जाएंगे. हालांकि इसमें भी कुछ समीकरण सही बैठने की जरूरत होगी. यानी श्रीलंका अगर पाकिस्तान से भी हार जाए तो भारत आसानी से सुपर-4 में पहुंच जाएगा लेकिन अगर श्रीलंका की टीम पाकिस्तान से जीत जाए तो फिर भारत और श्रीलंका में जिसका नेट रन रेट बेहतर होगा उसे फाइनल में एंट्री मिलेगी. इसलिए भारत को अपने दोनों में से एक मुकाबला अच्छे अंतर से जीतना होगा, बेहतर होगा कि वह श्रीलंका को बड़े अंतर से हराए. (नोट: ऐसी स्थिति में अफगानिस्तान पहले ही बाहर हो जाएगा.)


टीम इंडिया अगर श्रीलंका से जीते लेकिन अफगानिस्तान से हार जाए तब..
ऐसी स्थिति में भी भारत के एशिया कप के फाइनल में पहुंचने के आसार बने रहेंगे. लेकिन भारत को यह दुआ करनी होगी कि श्रीलंका और अफगानिस्तान अपने-अपने मुकाबले पाकिस्तान से हार जाए. ऐसे में तीनों टीमों (भारत, श्रीलंका, अफगानिस्तान) के पास एक-एक जीत होगी और दो-दो हार. यानी फैसला रन रेट के आधार पर होगा. इस स्थिति में भी भारत को श्रीलंका के खिलाफ एक अच्छी जीत की जरूरत होगी.


अगर टीम इंडिया श्रीलंका से हार जाए लेकिन अफगानिस्तान से जीत जाए तब..
ऐसी स्थिति में श्रीलंका का एशिया कप 2022 का फाइनल खेलना तय हो जाएगा. लेकिन यहां भी भारत के फाइनल में पहुंचने की संभावना होगी. बस भारत को दुआ करनी होगी कि पाकिस्तान अपने दोनों मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान से हार जाए. अगर ऐसा होता है तो भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के पास एक-एक जीत होगी और फैसला नेट रन रेट के आधार पर होगा. यानी टीम इंडिया अगर अफगानिस्तान पर बड़ी जीत दर्ज कर ले तो वह फाइनल में पहुंच सकती है.


यह भी पढ़ें...


Watch: पाकिस्तान के मीम किंग से मिले इरफान पठान, भारत-पाक मैच को लेकर हुई मजेदार बातचीत


EPL Matchweek 6: चेल्सी और टोटेनहम जीते, सिटी और लिवरपूल के मैच हुए ड्रॉ; आज भी दो मुकाबले