Asia Cup 2022 Stats: एशिया कप (Asia Cup) में ग्रुप स्टेज के बाद सुपर-4 राउंड (Super Four Round) के मैच खेले जा रहे हैं. इस राउंड में मौजूद चारों टीमें अपने एक-एक मैच खेल चुकी है. कुल मिलाकर अब तक आठ मुकाबले हुए हैं. इन आठ मैचों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने और विकेट लेने के मामले में पाकिस्तानी खिलाड़ी टॉप पर चल रहे हैं. एशिया कप 2022 के आंकड़े क्या कुछ कह रहे हैं, यहां देखें...


एशिया कप 2022 में सबसे ज्यादा रन
एशिया कप 2022 में मोहम्मद रिजवान 3 मैचों में 96 की औसत से 192 रन बना चुके हैं. वह फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. रिजवान के बाद भारत से विराट कोहली (154), अफगानिस्तान से रहमानुल्लाह गुरबाज (135) और भारत से सूर्यकुमार यादव (99) का नंबर आता है.


एशिया कप 2022 में सबसे ज्यादा विकेट
इस एशिया कप में पाकिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज 3 मैचों में 9 की बॉलिंग एवरेज के साथ 7 विकेट चटका चुके हैं. नवाज फिलहाल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं. यहां दूसरे स्थान पर अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान हैं, मुजीब भी 7 विकेट ले चुके हैं. तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के शादाब खान (6 विकेट) और चौथे स्थान पर भारत के भुवनेश्वर कुमार (6 विकेट) मौजूद हैं.


ऐसे हैं एशिया कप 2022 के टॉप स्टेट्स



  • सर्वोच्च स्कोर: रहमानुल्लाह गुरबाज (84)

  • सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी औसत: मोहम्मद रिजवान (96)

  • सबसे ज्यादा 50+ रन: विराट कोहली (2)   

  • सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट: रवि बिश्नोई (400)

  • सबसे ज्यादा छक्के: रहमानुल्लाह गुरबाज (10)

  • सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग एवरेज: मोहम्मद नवाज (9)

  • सर्वश्रेष्ठ इकोनॉमी रेट: इफ्तिखार अहमद (3)

  • विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार: दिनेश कार्तिक (3)

  • सबसे बड़ी साझेदारी: मोहम्मद रिजवान और फखर जमान (116)


यह भी पढ़ें...