Ashes: एडिलेड के ओवल स्टेडियम में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मैच के दूसरे दिन यहां ऐसी बिजली गिरी कि अंपायर को वक्त से काफी पहले स्टम्प्स का फैसला लेना पड़ा.


डे-नाइट टेस्ट मैच के दूसरे दिन ओवल स्टेडियम के ठीक बाहर यह जोरदार बिजली गिरती दिखाई दी. इंग्लैंड की पारी के दौरान 9वें ओवर में यह नजारा दिखाई दिया. स्टम्प कैमरे में इसकी तस्वीर भी कैद हुई है, जिसे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्वीटर पर शेयर भी किया है. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने भी इसे शेयर किया है.










दरअसल, मैच के दौरान ही एडिलेड का मौसम काफी बिगड़ गया था. ऐसे में जब तेज बिजली गिरी तो अंपायर ने फौरन खिलाड़ियों को पवेलियन लौटने का निर्देश दिया. थोड़ी ही देर बाद यहां हल्की बारिश भी होने लगी और फिर अंपायरों ने दिन का खेल खत्म करने का फैसला लिया. स्टंप्स तक इंग्लैंड की टीम ने 17 रन पर अपने दो विकेट खो दिए थे. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया 456 रन से आगे है. दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 473 रन पर घोषित की.


यह भी पढ़ें..


India Tour to South Africa: BCCI ने शेयर किया टीम इंडिया का वीडियो, प्लेन में ईशांत के साथ मसकरी करते दिखाई दिए कैप्टन विराट


Virat Kohli vs BCCI: विराट कोहली के मामले पर बीसीसीआई में मंथन जारी, लेकिन फिलहाल कोई एक्शन नहीं