Trending News: दुनिया के महान क्रिकेटर में अपना नाम दर्ज करा चुके भारत के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर अपने व्यवहार से भी लोगों को अपना कायल बनाते रहे हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में उन्होंने ट्वीट कर एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को शुक्रिया अदा किया है, जिसने दुर्घटना में घायल उनके दोस्त की जान बचाई थी.


अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट करते हुए सचिन तेंदुलकर ने बताया है कि कुछ समय पहले उनका एक दोस्त दुर्घटना का शिकार हो गया था. जिसमें उनके घायल दोस्त की एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने काफी मदद की थी. जिसके बाद उचित इलाज मिलने से उनका दोस्त अब बेहतर हो रहा है.






उन्होंने बताया कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने समय रहते समझदारी का परिचय देते हुए उनके घायल दोस्त को एक ऑटो की मदद से अस्पताल ले गए. इस दौरान उस पुलिसकर्मी ने इस बात का भी ध्यान रखा कि दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति की रीढ़ को और ज्यादा नुकसान न हो.


इसे भी पढ़ेंः
Watch: वाह बेटे मौज कर दी! शख्स ने कार से किया ऐसा खतरनाक स्टंट, Video देखने वाले बोले- तुम तो बड़े हैवी ड्राइवर निकले...


इसके साथ ही सचिन ने बताया कि उन्होंने उस पुलिसकर्मी से मिलकर उनके दोस्त की मदद के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने आगे लिखा कि दुनिया में हमारे आसपास ऐसे कई लोग रहते हैं जो अपने कर्तव्य से परे होकर सभी की मदद करने के लिए आगे आते हैं. उनका कहना है कि ऐसे ही लोगों की वजह से यह दुनिया काफी खूबसूरत है.


इसे भी पढ़ेंः
Watch: पानी से डूबी सड़क में नशे की हालत में पड़ा था शख्स, अचानक से उठा और...


सचिन ने अपील की है कि अगर हमें भी ऐसे लोग दिखाई देते हैं जो निस्वार्थ भाव से दूसरों की सेवा करते हैं तो उन्हें धन्यवाद देना न भूलें. उनका कहना है कि यह हम बिल्कुल भी नहीं समझ सकते हैं, लेकिन वह अपने-अपने तरीके से लोगों के जीवन में बदलाव लाने की पूरी कोशिश करते हैं.


इसे भी पढ़ेंः
Watch: कुत्ते और बिल्ली में हो रही थी लड़ाई, डर गया कुत्ता और दुम दबाकर अपने घर में भागा