Australia Beat England: ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने एशेज (Ashes) के तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड (England) को पारी और 14 रनों से हरा दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने इसके साथ ही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है. मेलबर्न (Melbourne) में खेले गए इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड टीम ने तीन दिन में ऑस्ट्रेलिया के सामने घुटने टेक दिए. उसकी दूसरी पारी महज 68 रनों पर सिमट गई. कप्तान जो रूट (Joe Root) और बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके. रूट ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्कॉट बोलैंड ने 7 रन देकर 6 और स्टार्क ने 3 विकेट अपने नाम किया. 


पहली पारी में इंग्लैंड ने 185 रन बनाए थे जिसके जवाब में मेजबान टीम 267 रन बनाकर आउट हुई. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 82 रनों की बढ़त मिली, लेकिन इंग्लैंड की पूरी टीम दूसरी पारी में महज 68 रनों पर सिमट गई.






रूट और स्टोक्स रहे नाकाम


मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड को हार से बचाने की जिम्मेदारी कप्तान जो रूट और बेन स्टोक्स के कंधों पर थी. इंग्लैंड को तीसरे दिन पहला झटका बेन स्टोक्स के रूप में लगा. वह 11 रन के निजी स्कोर पर स्टार्क की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद स्कॉट बोलैंड ने विकेटों की झड़ी लगा दी. बोलैंड ने सिर्फ 11 गेंदों के अंदर जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, मार्क वुड और ऑली रॉबिनसन को पवेलियन भेजा. इंग्लैंड का आखिरी विकेट जेम्स एंडरसन के रूप में गिरा जिन्हें कैमरन ग्रीन ने बोल्ड किया.


इससे पहले दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी के चार विकेट 31 रन पर गंवा दिये थे. मिचेल स्टार्क ने जैक क्रॉले को विकेट के पीछे पांच के स्कोर पर लपकवाया. डेविड मलान खाता खोले बिना ही पांचवें ओवर में आउट हो गए. पहला टेस्ट खेल रहे स्कॉट बोलैंड ने एक रन देकर दो विकेट लिए. उन्होंने हसीब हमीद (7) और जैक लीच (0) को पवेलियन भेजा.


पहले दिन के स्कोर चार विकेट पर 61 रन से आगे खेलते हुए लंच से पहले ऑस्ट्रेलिया ने नाथन लायन (10), मार्नस लाबुशेन (1) और स्टीव स्मिथ (16) के विकेट गंवा दिये थे. सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस (76) ने ट्रेविस हेड (27) के साथ 60 रन की साझेदारी की. हेड स्लिप में जो रूट को कैच देकर आउट हुए. इसके दस रन बाद हैरिस ने जेम्स एंडरसन की गेंद पर विकेट गंवाया. एंडरसन ने 23 ओवर में 33 रन देकर चार विकेट लिए.


ये भी पढ़ें- ACC U19 Asia Cup 2021: फिर चमका टीम इंडिया के 'अपकमिंग स्टार' का बल्ला, अफगानिस्तान को 4 विकेट से हराया


Big Bash League 2021: पिता के नाम हैं एक हजार से ज्यादा विकेट, अब बेटे ने टी20 में मचाया तहलका