Virat Kohli Anushka Sharma Lunch Date Photo: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से टेस्ट सीरीज का आगाज होगा. इसके लिए कई खिलाड़ी पहुंच चुके हैं. लेकिन कुछ खिलाड़ी अभी नहीं पहुंचे हैं. विराट कोहली इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल हैं. वे फिलहाल वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ लंदन में हैं. कोहली और अनुष्का हाल ही में लंच डेट पर गए थे. अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर कुछ दिलचस्प तस्वीरें शेयर की हैं. 


दरअसल अनुष्का ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में फोटो को शेयर की. इसमें लंच की फोटो है और कोहली के साथ दिखाई दे रही हैं. अनुष्का और कोहली लंच डेट के लिए द क्लोव क्लब में गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये दोनों अभी लंदन में हैं. कोहली टीम इंडिया के होटल के बाहर भी दिखाई. अनुष्का-कोहली के फैंस ने ट्विटर पर भी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो कि हाल ही की हैं. 


गौरतलब है कि भारतीय टीम 12 जुलाई से डोमिनिका में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेगी. इसके बाद 20 जुलाई से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया के कई खिलाड़ी डोमिनिका नहीं पहुंच पाए हैं. लेकिन वे जल्द ही यहां आकर अभ्यास शुरू करेंगे. भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज के कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया है. टीम इंडिया यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को टेस्ट टीम में शामिल किया है. ईशान किशन, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, जयदेव उनादकट और श्रीकर भरत भी टीम में शामिल हैं. भारत टेस्ट के बाद वनडे और टी20 सीरीज भी खेलेगे.


 










यह भी पढ़ें : Watch: मिचेल स्टार्क के कैच पर छिड़ा विवाद, वीडियो में देखें क्या है पूरा मामला