ENG vs AUS 2nd Test: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिय के बीच Ashes 2023 का दूसरा टेस्ट मैच लंदन के लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. मैच शुरू होने के कुछ देर बाद ही जस्ट स्टॉप ऑयल प्रदर्शनकारी ने मैच में बाधा डाल दी, जिसके चलते खेल कुछ देर के लिए रुक गया. प्रदर्शनकारियों को मैदान पर देख इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो ने मामले को खुद संभाला और एक प्रदर्शनकारी को उठाकर बाउंड्री लाइन के बाहर छोड़कर आए.


इस घटना की वीडियो भारतीय स्पिनर आर अश्विन शेयर किया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बेयरस्टो प्रदर्शनकारी को उठाकर मैदान बाउंड्री लाइन के बाहर छोड़ने के लिए जाते हुए दिख रहे हैं. दो ऑयल प्रदर्शनकारी मैदान पर पहुंचे थे. यह घटना मैच के पहले सेशन में ही हुई. अश्विन ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “दूसरे टेस्ट की अच्छी शुरुआत. बेयरस्टो ने पहले ही कुछ हैवी वेट लिफ्टिंग कर ली.” इसके आगे उन्होंने हंसने वाले इमोजी शेयर किए. 






फैंस ने अश्विन की वीडियो पर दिए ऐसे रिएक्शन


एक यूज़र ने आर अश्विन की वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “जब आप स्कूल नहीं जा रहे होते हैं तो पिताजी हमें स्कूल ले जाते हैं जैसे.” एक दूसरे यूज़र ने लिखा, “केवल एक चीज जो बेयरस्टो ने इस सीरीज में पकड़ी.” एक यूज़र ने इसे “कैच ऑफ द सेंचुरी बताया.” इसी तरह से फैंस ने अश्विन की इस वीडियो पर तरह-तरह के रिएक्शन दिए. 














पहला टेस्ट गंवा चुकी है इंग्लैंड 


बता दें कि एशेज़ 2023 का पहला टेस्ट मैच बर्मिंघम में खेला गया था. उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी. ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में कप्तान पैट कमिंस ने बल्ले से अहम किरादार अदा किया था. चौथी पारी में रनों का पीछा करते हुए पैट कमिंस ने 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 44* रनों की पारी खेली थी. इस दौरान स्पिनर नाथन लियोन ने दूसरे छोर पर खड़े होकर 2 चौकों की मदद से 16* रन बनाए थे. 


 


ये भी पढ़ें...


Duleep Trophy 2023: फैंस के लिए बुरी खबर, टीवी पर नहीं आएंगे इस बड़े टूर्नामेंट के मैच, लाइव स्ट्रीमिंग भी नहीं कर रही BCCI