Nathan Lyon's Record: एशेज़ 2023 का दूसरा टेस्ट मैच आज यानी 28 जून से लंदन के लॉर्ड्स में खेला जाएगा. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस मैच के ज़रिए ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. दरअसल, लियोन लगातार 100 टेस्ट मैच खेलने वाले गेंदबाज़ बन जाएंगे. इससे पहले अभी तक किसी भी गेंदबाज़ ने ऐसा नहीं है. 


ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन अपनी टीम के लिए लगातार 99 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. अब वो इतिहास रचने से सिर्फ एक कदम दूर हैं. लॉड्स में इंग्लैंड में के खिलाफ एशेज़ 2023 का दूसरा टेस्ट मैच खेलते ही लियोन लगातार 100 टेस्ट मैच खेलने वाले पहले गेंदबाज़ होंगे. लियोन अब तक अपने करियर में 121 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें 99 मैच उन्होंने लगातार खेले हैं. 


टेस्ट में 500 विकेट भी पूरे कर सकते हैं


इंग्लैंड के खिलाफ एशेज़ के पहले टेस्ट मैच में लियोन ने कुल 8 विकेट चटकाए थे. दोनों ही पारियों में उन्होंने 4-4 विकेट अपने नाम किए थे. लियोन अब तक अपने टेस्ट करियर में कुल 495 विकेट ले चुके हैं. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में लियोन 500 टेस्ट विकेट लेने का कारनामा भी कर सकते हैं. 


इससे पहले भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशि के फाइनल में भी लियोन अच्छी लय में दिखे थे. भारत के खिलाफ उन्होंने पहली पारी में 1 और दूसरी पारी में 4, यानी पूरे मैच में कुल 5 विकेट झटके थे. लियोन ने अपना टेस्ट डेब्यू सितंबर, 2011 में श्रीलंका के खिलाफ किया था.


अब तक ऐसा रहा अंतर्राष्ट्रीय करियर


2011 में अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने वाले नाथन लियोन अब 121 टेस्ट, 29 वनडे और 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. टेस्ट की 227 पारियों में गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने 30.99 की औसत से 495 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा वनडे में उन्होंने 46 की औसत से 29 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं, टी20 इंटरनेशनल में लियोन ने 1 विकेट चटाकाया है. टी20 में उन्होंने 9.60 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


SAFF Championship 2023: भारत-कुवैत फुटबॉल मैच के दौरान बवाल, जानें क्यों इंडियन कोच को दिखाया गया रेड कार्ड