Duleep Trophy 2023 Live Streaming And Telecast: दिलीप ट्रॉफी 2023 की शुरुआत 28 जून से हो चुकी है. टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें- ईस्ट ज़ोन, वेस्ट ज़ोन, नॉर्थ ज़ोन, साउथ ज़ोन, सेंट्रल ज़ोन और नॉर्थ-ईस्ट ज़ोन की टीमें शामिल होंगी. हालांकि, इस बार दिलीप ट्रॉफी को फैंस टीवी पर किसी भी तरह से लाइव नहीं देख पाएंगे. वहीं, टूर्नामेंट की कहीं भी लाइव स्ट्रीमिंग नहीं की जा रही है. 


इससे पहले दिलीप ट्रॉफी का स्टार स्पोर्ट्स के ज़रिए लाइव प्रसारण किया गया था, लेकिन इस बार बीसीसीआई टूर्नामेंट के लाइव टेलिकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी कोई भी जानकारी शेयर करने में नाकाम रही है. दिलीप ट्रॉफी में इस बार भारतीय स्टार बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा, सूर्यकुमार यादव, मंयक अग्रवाल और हनुमा विहारी शामिल होंगे, लेकिन फैंस टीवी पर इन खिलाड़ियों को खेलता हुआ नहीं देख पाएंगे.


इसके अलावा टूर्नामेंट में फर्स्ट क्लास के स्टार सरफराज़ खान, आईपीएल स्टार रिंकू सिंह और रियान पराग भी शामिल होंगे. फैंस इन सभी स्टार खिलाड़ियों के खेल को टीवी पर किसी भी तरह से लाइव नहीं देख पाएंगे. 


बैंगलोर में खेला जा रहा है टूर्नामेंट 


इस बार दिलीप ट्रॉफी बैंगलोर में खेली जा रही है. टूर्नामेंट का पहला क्वार्टर फाइनल सेंट्रल ज़ोन और ईस्ट ज़ोन के बीच केएससीए क्रिकेट ग्राउंड, अलूर में खेला जा रहा है. वहीं, दूसरा क्वार्टर फाइनल नॉर्थ ज़ोन और नॉर्थ ईस्ट ज़ोन के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रहा है. इसके बाद पहला सेमीफाइनल अलूर और दूसरा चिन्नास्वामी में खेला जाएगा. वहीं फाइनल मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा. 


दिलीप ट्रॉफी से हुई 2023-24 घरेलू सत्र की शुरुआत


बता दें कि दिलीप ट्रॉफी के ज़रिए 2023-24 घरेलू सत्र की शुरुआत हो गई. 28 जून से शुरू हुई दिलीप ट्रॉफी का फाइनल मैच 16 जुलाई को खेला जाएगा. इसके बाद देवधर ट्रॉफी, ईरानी कप, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और फिर रणजी ट्रॉफी खेली जाएगी. 


 


ये भी पढ़ें...


ENG vs AUS 2nd Test: लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने किया पहले गेंदबाजी का फैसला, स्टार्क की वापसी, मोईन अली बाहर, देखें प्लेइंग-11