DC vs KKR IPL 2024: ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2024 के 16वें मुकाबले में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. यह मैच कोलकाता नाइट राइडर्स ने 106 रनों से जीता. दिल्ली के लिए यह हार किसी बुरे सपने से कम नहीं होगी. उसे इससे पहले मुंबई इंडियंस ने 2017 में गहरा जख्म दिया था. दिल्ली की आईपीएल में वह सबसे बड़ी हार रही थी. दिल्ली ने आईपीएल 2024 में अभी तक 4 मैच खेले हैं और इस दौरान सिर्फ एक मैच जीता है.


दरअसल दिल्ली को रनों के लिहाज से आईपीएल की दूसरी सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा. उसे कोलकाता ने 106 रनों से हराया. इससे पहले मुंबई ने 2017 में 146 रनों से हराया था. यह मुकाबला दिल्ली में ही खेला गया था. दिल्ली को एक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने भी बुरी तरह हराया था. दिल्ली और राजस्थान के बीच 2008 में वानखेड़े स्टेडियम में मैच खेला गया था. उसे इस मैच में 105 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं एक अन्य मुकाबले में दिल्ली को मुंबई ने 98 रनों से हराया था.


वहीं केकेआर की बात करें तो उसने आईपीएल में अपनी दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. कोलकाता ने 2008 में बैंगलुरु के खिलाफ 140 रनों से जीत दर्ज की थी. वहीं अब दिल्ली को 106 रनों से हराया. केकेआर ने 2021 में शारजाह में राजस्थान के खिलाफ 86 रनों से जीत दर्ज की थी.


गौरतलब है कि कोलकाता ने पहले बैटिंग करते हुए 272 रन बनाए थे. इस दौरान सुनील नरेन ने 85 रनों की शानदार पारी खेली थी. वहीं आंद्रे रसेल ने 19 गेंदों में 41 रन बना दिए थे. रसेल ने 4 चौके और 3 छक्के लगाए थे. अंगकृश ने 54 रनों की शानदार पारी खेली थी. इसके जवाब में दिल्ली की टीम 166 रन ही बना सकी. उसे 106 रनों से हार का सामना करना पड़ा. केकेआर इस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है.


यह भी पढ़ें : IPL 2024 Points Table: जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची KKR, दिल्ली का बुरा हाल