IND vs AUS 4th Test Day 4 Highlights: अहमदाबाद टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म हो चुका है. भारतीय टीम ने पहली पारी में 571 रन बनाए. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 3 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड और मैथ्यू कुन्हेमैन नाबाद लौटे. इससे पहले टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 186 रन बनाए. इस तरह पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया को 91 रनों की बढ़त हासिल हुई है. भारत के लिए विराट कोहली के अलावा शुभमन गिल ने 128 रनों की शानदार पारी खेली. इसके अलावा ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने 79 रनों का अहम योगदान दिया. जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत ने 44 रन बनाए.


ऐसा रहा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का हाल


ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की बात करें तो ऑफ स्पिनर नॉथन लियोन और टॉड मर्फी को सबसे ज्यादा 3-3 कामयाबी मिली. जबकि मिचेल स्टार्क और मैथ्यू कुन्हेमैन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. बहरहाल, अब यह टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 480 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनर उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 180 रन बनाए. इसके अलावा ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने 114 रनों की अहम पारी खेली.


अब तक मैच में क्या-क्या हुआ?


भारत के लिए रवि अश्विन सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. रवि अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 6 विकेट झटके. इसके अलावा मोहम्मद शमी को 2 कामयाबी मिली. जबकि रवीन्द्र जडेजा और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. बहरहाल, इस सीरीज की बात करें तो टीम इंडिया 2-1 से आगे है. भारतीय टीम ने नागपुर और दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराया था. हालांकि, इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हराया. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिहाज से अहमदाबाद टेस्ट बेहद अहम माना जा रहा है.


ये भी पढ़ें-


IND vs AUS 4th Day Stumps: टीम इंडिया के नाम रहा चौथा दिन, कोहली-अक्षर के परफॉर्मेंस के दम पर हासिल की बढ़त