Sarfaraz Khan Father Gift: सरफराज़ खान ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के तीसरे मुकाबले के ज़रिए भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. करियर की पहली अंतर्राष्ट्रीय पारी में सरफराज़ ने 62 रन बनाए थे. सरफराज़ ने अपने साथ पिता नौशाद खान का भी सपना साकार किया था. सरफराज़ के डेब्यू पर आनंद महिंद्रा ने उनके पिता नौशाद खान को बधाई दी थी और थार गिफ्ट करने का वादा किया था.


पिता नौशाद खान भी क्रिकेटर रह चुके हैं और वह भी भारत के लिए खेलना चाहते थे, लेकिन ऐसा हो नहीं सका. पिता का सपना बेटे सरफराज़ ने पूरा किया. अब आनंद महिंद्रा ने अपना वादा पूरा कर दिया है. सरफराज़ ने इंस्टाग्राम स्टोरी से थार की तस्वीरें और वीडियो साझा की, जिसमें वह अपने पिता और भाई मुशीर खान के साथ नज़र आए. चमचमाती थार का कलर ब्लैक है. 


सरफराज़ के डेब्यू के बाद आनंद महिंद्रा ने भारतीय बैटर की एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, "हिम्मत नहीं छोड़ना, बस! कड़ी मेहनत. साहस. धैर्य. एक पिता के लिए बच्चे में प्रेरित करने के लिए उस क्वालिट से बेहतर क्वालिट क्या है? एक प्रेरणादायक माता-पिता होने के नाते यह मेरा सौभाग्य और सम्मान होगा अगर नौशाद खान थार का गिफ्ट कबूल करेंगे."






शुरुआती तीन टेस्ट में ही सरफराज़ ने मचाया धमाल  


इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट के ज़रिए सरफराज़ ने अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. उन्होंने सीरीज़ के आखिरी तीनों टेस्ट खेले. 3 मैचों की 5 पारियों में उन्हें बैटिंग करने का मौका मिला, जिसमें 50.00 की औसत से 200 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक देखने को मिले. सरफराज़ का हाई स्कोर 68* रन है, जो उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट की दूसरी पारी में बनाया था. बैटिंग के अलावा सरफराज़ ने फील्डिंग में भी कमाल किया था. 


 


ये भी पढे़ं...


Watch: IPL 2024 की ओपनिंग सेरेमनी में अक्षय-टाइगर ने बिखेरा जलवा, मोहित-रहमान और नीति ने जीता दिल