Brittany guilty in drug case: रूस (russia) की एक अदालत में गुरुवार को अमेरिकी महिला बास्केटबॉल प्लेयर ब्रिटनी ग्रिनर (brittany griner) ने ड्रग्स रखने और इसकी तस्करी का आरोप कबूल कर लिया. रूसी मीडिया के मुताबिक ब्रिटनी ने गुरुवार को अदालत में सुनवाई के दौरान अपना दोष स्वीकार किया. कोर्ट में सुनवाई के दौरान उन्होंने कहा कि अनजाने में ऐसा हुआ है. वह जल्दबाजी में सामान पैक कर रहीं थी, ऐसे में उन्हें नहीं पता चला की उनके बैग में मादक पदार्थ है.


फरवरी में हिरासत में लिया था
बता दें कि फरवरी में ब्रिटनी (brittany griner) को मॉस्को के शेरेमेतियोवो एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया था. यहां कथित तौर पर उनके सामान में मारिजुआना तेल मिला था. फीनिक्स मरकरी टीम की स्टार और दो बार ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता टीम की हिस्सा रही ब्रिटनी के मामले की सुनवाई पिछले हफ्ते शुरू हुई थी. ब्रिटनी ड्रग आरोपों की सुनवाई के लिए गुरुवार को रूस की अदालत पहुंची, इसी दौरान रूस के एक वरिष्ठ राजनयिक ने चेतावनी दी कि अमेरिका इस मामले से निपटने के तरीके के लिए जिस तरह रूस की आलोचना कर रहा है इससे उनकी रिहाई की संभावना में मदद नहीं मिलेगी.


ऐसा करने वाली एकमात्र महिला
ब्रिटनी ग्रिनर (brittany griner) फीनिक्स मर्क्यूरी के लिए महिला राष्ट्रीय बास्केटबॉल एसोसिएशन (WNBA) में 7 बार की ऑल-स्टार सेंटर रही हैं. 6 फीट 9 इंच लंबी ब्रिटनी यूएस कॉलेज के इतिहास में 2,000 अंक हासिल करने और 500 शॉट्स को ब्लॉक करने वाली एकमात्र महिला हैं. ब्रिटनी के मामले की सुनवाई के बीच वाशिंगटन से अपील की जा रही है कि वह इस खिलाड़ी को छुड़ाने के लिए अधिक प्रयास करे. यह खिलाड़ी 5 महीने से अधिक समय से जेल में है.


ये भी पढ़ें...


Sourav Ganguly Birthday: लंदन की सड़कों पर परिवार संग थिरकते नजर आए दादा, वायरल हुआ Video


IND vs ENG 2nd T20: कब, कहां और कैसे देखें भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20, ऑनलाइन देखने के लिए करना होगा ये काम