England vs India: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार, 9 जून को एजबेस्टन, बर्मिंघम (Edgbaston Birmingham) में खेला जाएगा. इसी मैदान पर भारत ने आखिरी टेस्ट मैच खेला था. दूसरा टी20 भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा. भारत ने सीरीज का पहला 50 रन से जीत लिया था, ऐसे रोहित शर्मा एंड कंपनी (India) की नजर दूसरे मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर होगी. वहीं इंग्लिश टीम (England) इस मैच को जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी करना चाहेगी.


एजबेस्टन में भारत का रिकॉर्ड
दूसरे टी20 के लिए कई भारतीय खिलाड़ियों की वापसी हो रही है. इनमें विराट कोहली (Virat Kohli), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) शामिल हैं. भारत ने साल 2014 में एजबेस्टन (Edgbaston) मैदान पर केवल एक T20 इंटरनेशनल मैच खेला था. इस मुकाबले में विराट कोहली ने शानदार 66 रनों की पारी खेली थी. हालांकि भारत यह मैच तीन रन से हार गया था. वहीं इंग्लिश टीम एजबेस्टन में कभी भी टी20 मैच नहीं हारी है.


दूसरे और तीसरे टी20 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, उमरान मलिक.


दूसरे टी20 का शेड्यूल



  • तारीख- 9 जुलाई

  • मैच- दूसरा टी20 इंटरनेशनल

  • स्थान- एजबेस्टन, बर्मिंघम

  • टॉस- शाम 6:30 बजे

  • लाइव प्रसारण- सोनी सिक्स

  • लाइव स्ट्रीमिंग- सोनी लिव 


ये भी पढ़ें...


India Tour of Zimbabwe: वेस्टइंडीज के बाद जिम्बाब्वे का दौरे करेगी टीम इंडिया, खेली जाएगी टी20 सीरीज


Ranveer Singh की '83' को सेलिब्रेट करेगा इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ मेलबर्न, Kapil Dev होंगे स्पेशल गेस्ट