Sri Lanka Cricket Team T20I Captain: श्रीलंका क्रिकेट को लेकर बड़ी खबर सामने निकलकर आई है. स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा को श्रीलंका की टी20 टीम का कप्तान बना दिया गया है. हसरंगा को आईपीएल 2023 के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रिलीज़ कर दिया था. अब रिपोर्ट्स के मुताबिक सामने आई जानकारी में बताया गया कि हसरंगा को श्रीलंका की टी20 टीम का कप्तान बना दिया गया है. वहीं आरसीबी के रिलीज़ करने के बाद मिनी ऑक्शन में हसरंगा की बेस प्राइज़ पर खरीदा गया था.


'स्पोर्ट्स पवेलियन' की रिपोर्ट के मुताबिक हसरंगा को श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने टी20 इंटरनेशनल टीम का कप्तान बनाया है. श्रीलंका ने अप्रैल में तीनों फॉर्मेट की सीरीज़ के लिए न्यूज़ीलैंड का दौरा किया था, जहां श्रीलंका की टी20 टीम की कमान दासुन शनाका के हाथों में थी. लेकिन अब हरसंगा को टी20 टीम का कप्तान बना दिया गया है. हालांकि अभी इस बात को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. 


हसरंगा के लिए 2023 का साल कुछ अच्छा नहीं गुज़रा. इस साल इंजरी के चलते वो एशिया कप 2023 और फिर उसके बाद हुआ वनडे वर्ल्ड कप 2023 भी नहीं खेल पाए. अगस्त में लंका प्रीमियर लीग खेलने के दौरान हसरंगा के चोट लगी थी, जिसके बाद से वो क्रिकेट से दूर हैं. आरसीबी ने भी उन्हें आईपीएल 2024 से पहले रिलीज़ कर दिया था. हालांकि 2024 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में श्रीलंकाई ऑलराउंडर को सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.5 करोड़ की बेस प्राइज़ पर खरीद लिया था. 


अब तक ऐसा रहा अंतर्राष्ट्रीय करियर 


श्रीलंकाई ऑलराउंडर ने अपने करियर में अब तक 4 टेस्ट, 48 वनडे और 58 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. हालांकि हसरंगा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. अब वे सिर्फ वनडे और टी20 क्रिकेट ही खेलते हैं. उन्होंने अपने करियर में 4 टेस्ट खेले, जिसमें 4 विकेट लिए और बैटिंग करते हुए 1 अर्धशतक की मदद से 196 रन बनाए. 


इसके अलावा वनडे की 47 पारियों में हसरंगा ने 67 विकेट अपने नाम किए और 42 पारियों में बैटिंग कर 4 अर्धशतकों की मदद से 832 रन स्कोर किए. वहीं टी20 इंटरनेशनल की 56 पारियों में उन्होंने 91 विकेट झटके और 49 पारियों में बैटिंग कर 533 रन बनाए, जिसमें 1 अर्धशतक शामिल रहा. 


 


अपडेट जारी है...


IND vs SA: 'क्या मज़ाक है...', अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की शर्मनाक हार पर आग बबूला हुए सुनील गावस्कर