India Vs South Africa: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया की बल्लेबाजी सवालों के घेरे में है. टीम इंडिया के बल्लेबाज दोनों पारियों में उतने ओवर्स भी नहीं खेल पाए जितने अफ्रीका ने एक पारी में खेले. यह मुद्दा फिर से गरमा गया है कि भारतीय बल्लेबाज विदेश में ढेर हो जाते हैं. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि उनके बल्लेबाजों को विदेश में बल्लेबाजी करना आता है.


रोहित शर्मा टीम इंडिया की बल्लेबाजी का बचाव कर रहे हैं. रोहित शर्मा ने कहा, ''हमारी टीम ने ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीती है. इंग्लैंड में हमारी टीम टेस्ट सीरीज को ड्रॉ करने में कामयाब रही है. हमारे बल्लेबाज अगर परफॉर्म नहीं करते तो फिर हम विदेश में सीरीज जीतने में कामयाब नहीं हो पाते. ऐसा बिल्कुल नहीं कहा जा सकता है कि हमारे बल्लेबाजों को विदेश में बल्लेबाजी करना नहीं आता है.''


रोहित शर्मा ने टीम के परफॉर्मेंस में सुधार का दावा भी किया है. टीम इंडिया के कप्तान ने कहा, ''कई बार आपको इस तरह की खराब परफॉर्मेंस देखने को मिलती है. यह तब होता है कि जब विपक्षी टीम ने ज्यादा बेहतर खेला हो और वह जीत दर्ज करने में कामयाब रही हो. हमें अपने प्रदर्शन में सुधार करने की भी जरूरत है.''


रोहित शर्मा रहे नाकाम


बता दें कि वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद पहली बार रोहित शर्मा मैदान पर उतरे थे. लेकिन रोहित शर्मा का बल्ला भी इस टेस्ट में नाकाम रहा और दोनों पारियों में महज 5 रन का योगदान दे पाए. बल्लेबाजों के फेल होने के चलते ही टीम इंडिया ने पारी और 32 रन से मैच गंवा दिया. केएल राहुल और विराट कोहली ही ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने अफ्रीकी अटैक के सामने डटने की हिम्मत दिखाई.


पहला टेस्ट हारने की वजह से अफ्रीकी जमीन पर सीरीज जीतने का टीम इंडिया का सपना फिर से अधूरा रह गया है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से खेला जाएगा.