Alastair Cook: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक बेशक इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं. लेकिन इंग्लैंड के काउंटी मैचों के अलावा स्थानीय मैचों में खूब रना बना रहे हैं. एलिस्टर कुक इंग्लैंड के लिए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. ऐसे में इतने बड़े खिलाड़ी का विकेट लेना युवा खिलाड़ियों के लिए सपने का सच होने जैसा है. लेकिन स्थानीय मैच में एक युवा बॉलर ने यह कारनामा कर दिखाया.


दरअसल, एक स्थानीय राजनेता और साहित्यकार ने वीडियो ट्वीट किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवा गेंदबाज ने पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक को आउट कर दिया. इस बॉलर का नाम स्केलटन बताया जा रहा है. इस स्थानीय मैच में कुक बेडफॉरशायर यंग फार्मर्स के लिए खेल रहे थे. यह मैच बेडफॉरशायर यंग फार्मर्स और पोट्टन टॉउन क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया था.


15 साल के टीनेजर एलिस्टर कुक को किया बोल्ड


इस मैच के बाद एक वीडियो ट्वीट किया गया. ट्वीट में बताया गया कि एलिस्टर कुक की टीम ने 12 ओवर में 7 विकेट पर 128 रन बनाए. वहीं, कुक को आउट करने वाले युवा गेंदबाज ने 37 रन देकर 4 विकेट लिए. एलिस्टर कुक ने आउट होने से पहले 20 रन बनाए. इस मैच में बेडफॉरशायर यंग फार्मर्स ने 26 रनों से जीत दर्ज की.


इंग्लैंड के पूर्व कप्तान को आउट करने वाले बॉलर ने कहा, 'पिछली रात मैंने कुक के काफी वीडियो देखे. इस वीडियो में कुक को मैं बॉल कर रहा था. मैं तकरीबन 1 घंटे तक बॉल करता रहा. लेकिन कुक को आउट नहीं कर पाया. साथ ही कुक ने मेरी 2 बॉल पर 2 चौके लगाए. कुक ने मैच के दौरान जब तेजी से बल्लेबाजी करने की कोशिश की तो मैंने उन्हें आउट कर दिया.' 






टेस्ट में 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन हैं कुक


एलिस्टर कुक ने अपने करियर में 161 टेस्ट मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 12472 रन बनाए. साथ ही औसत 45.35 का रहा. इसके अलावा उन्होंने 33 शतक लगाए. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने अपने पहले और आखिरी टेस्ट में शतकीय पारी खेली. सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, जैक कैलिस और राहुल द्रविड़ के बाद टेस्ट क्किकेट में एलिस्टर कुक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में 5वें नंबर पर हैं.


कुक ने लंबे समय तर इंग्लैंड टेस्ट टीम की कप्तानी की. कुक की कप्तानी में इंग्लैंड ने साल 2012-13 में भारतीय सरजमीं पर टेस्ट सीरीज अपने नाम किया. इससे पहले इंग्लैंड को साल 1984-85 में भारतीय सरजमीं पर जीत मिली थी. उस सीरीज में कुक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने उस सीरीज में 562 रन बनाए थे. इसके अलावा कुक की कप्तानी में इंग्लैंड टीम साल 2013 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पहुंची थी, लेकिन भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.


ये भी पढ़ें-


LSG vs RCB Eliminator: सांसें रोक देने वाले मैच में बैंगलोर ने मारी बाजी, 19वें ओवर में हेजलवुड ने पलटा मैच


LSG vs RCB Eliminator: लखनऊ को 14 रनों से हरा बैंगलोर ने दूसरे क्वालीफायर में बनाई जगह, राजस्थान से होगा अगला मुकाबला