Team India Schedule: साल 2023 की शुरुआत होने के साथ भारतीय क्रिकेट का शेड्यूल जनवरी महीने में जहां काफी व्यस्त देखने को मिला, वैसा ही कुछ फरवरी महीने में भी देखने को मिलेगा. इस महीने की शुरुआत भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मुकाबले से करेगी. इसके बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में होने वाली 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज की शुरुआत 9 फरवरी से होगी जबकि सीरीज का दूसरा मुकाबला 17 फरवरी से खेला जाएगा. वहीं भारतीय महिला टीम को लेकर बात की जाए तो उनके लिए भी फरवरी का महीना काफी अहम साबित होने वाला है.


इस महीने भारतीय महिला टीम को साउथ अफ्रीका में खेले जाने वाले आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना है. भारतीय महिला टीम इस मेगा इवेंट में अपने अभियान की शुरुआत 12 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले के साथ करेगी.


भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीम का फरवरी का पूरा शेड्यूल


भारतीय महिला क्रिकेट टीम के प्रदर्शन पर इस महीने सभी की नजरें रहने वाली हैं और वो टी20 वर्ल्ड कप से पहले अपनी तैयारियों को परखने के लिए साउथ अफ्रीका में त्रिकोणीय सीरीज भी खेल रही है. इस ट्राई सीरीज का फाइनल मुकाबला 2 फरवरी को मेजबान साउथ अफ्रीका और भारत के बीच में खेला जाएगा.


फरवरी महीने में भारतीय पुरुष टीम का पूरा शेड्यूल


1 फरवरी – भारत बनाम न्यूजीलैंड (तीसरा टी20, अहमदाबाद)


9 से 13 फरवरी – भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (पहला टेस्ट, नागपुर)


17 से 21 फरवरी – भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (दूसरा टेस्ट, दिल्ली)


फरवरी महीने में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का पूरा शेड्यूल


2 फरवरी – साउथ अफ्रीका बनाम भारत (त्रिकोणीय सीरीज फाइनल)


6 फरवरी – भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (टी20 वर्ल्ड कप अभ्यास मैच)


8 फरवरी – भारत बनाम बांग्लादेश (टी20 वर्ल्ड कप अभ्यास मैच)


12 फरवरी – भारत बनाम पाकिस्तान (टी20 वर्ल्ड कप, ग्रुप-बी)


15 फरवरी – भारत बनाम वेस्टइंडीज (टी20 वर्ल्ड कप, ग्रुप-बी)


18 फरवरी – भारत बनाम इंग्लैंड (टी20 वर्ल्ड कप, ग्रुप-बी)


20 फरवरी – भारत बनाम आयरलैंड (टी20 वर्ल्ड कप, ग्रुप बी)


ये भी पढ़े...


Photos: ऋषिकेश पहुंचे टीम इंडिया के खिलाड़ी विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, बेटी वामिका के साथ की 'गंगा आरती'