Jos Buttler On Ben Stokes: इंग्लैंड ने वॉर्म अप मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने 19 ओवर में 8 विकेट पर 160 रन बनाए. इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 19 ओवर में 161 रनों की दरकार थी. इंग्लैंड ने 14.4 ओवर में 4 विकेट पर 163 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने 18 गेंदों पर 36 रन बनाए. जबकि इसके अलावा लियम लिविंगस्टोन ने 16 गेंदों पर 28 रनों की पारी खेली. वहीं, हैरी ब्रूक ने 24 गेंदों पर नाबाद 45 रन बनाए. सैम करन 14 गेंदों पर 33 रन बनाकर नाबाद लौटे.


बेन स्टोक्स को मैदान पर वापस देखना अच्छा अहसास- जोस बटलर


पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बेन स्टोक्स को मैदान पर वापस देखना अच्छा अहसास है. वह गेंद को नेट्स में बढ़िया हिट कर रहे हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि आज के मैच के बाद बेन स्टोक्स को आत्मविश्वास मिला होगा. जोस बटलर ने कहा कि मैदान पर हम जो करना चाहते थे, वह करने में सफल रहे. लियम लिविंगस्टोन को चोट के बाद वापस मैदान पर देखकर अच्छा लगा. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैचों में हमने पहले बल्लेबाजी की, इस वजह से पाकिस्तान के खिलाफ पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. बहरहाल, हमने जो चाहा, वह हमें मिल गया.


हमनें तकरीबन सभी विभागों में खराब प्रदर्शन किया- शादाब खान


वहीं, पाकिस्तान की हार पर शादाब खान ने कहा कि मुझे लगता है कि तकरीबन सभी विभागों में हमने खराब प्रदर्शन किया. खासकर, फील्डिंग में हमने खराब प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि कैच छोड़ने के अलावा हमने बहुत मिसफील्ड किया, लेकिन मुझे भरोसा है कि हम इस पर काम जरूर करेंगे. शाहीन अफरीदी हमारे लिए टॉप गेंदबाज हैं. बहरहाल, इस वॉर्म अप मैच में उन्होंने महज 2 ओवर गेंदबाजी की, लेकिन शानदार लय में दिखे. साथ ही उन्होंने कहा कि जब बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जब प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे, तब सब ठीक हो जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Watch: केन रिचर्डसन ने हार्दिक पांड्या को किया आउट तो सूर्यकुमार यादव ने की तारीफ, वीडियो वायरल


Watch: विराट कोहली की मास्टरक्लास फील्डिंग, टिम डेविड को रन आउट कर पलटा था मैच का रूख