T20 WC 2022 Points Table: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में फर्स्ट राउंड के अब तक तीन मुकाबले खेले गए हैं. इन तीन मुकाबलों में दो बड़े उलटफेर हो चुके हैं. श्रीलंका (Sri Lanka) और वेस्टइंडीज (West Indies) जैसी बड़ी टीमों को नामीबिया और स्कॉटलैंड जैसे एसोसिएट देशों की टीमों से मात खानी पड़ी है. इन उलटफेरों के बाद फर्स्ट राउंड की जंग बेहद दिलचस्प हो गई है. संभव है कि श्रीलंका और वेस्टइंडीज जैसी टीमों को टी20 वर्ल्ड कप के पहले राउंड में ही बाहर का रास्ता देखना पड़े.

फर्स्ट राउंड में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं. ये आठ टीमें दो ग्रुप में बाटी गई है. हर ग्रुप में चार टीमें हैं. हर टीम को अपनी ग्रुप की तीन अन्य टीमों के साथ एक-एक मैच खेलने हैं. इस तरह 3-3 मैचों के बाद हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-12 में पहुंचेगी. श्रीलंका और वेस्टइंडीज 1-1 मैच हार चुकी है और दोनों टीमें बड़े अंतर से हारी हैं. ऐसे में दोनों टीमों को या तो बाकी बचे दोनों मैच में जीत दर्ज करना जरूरी होगा या कम से कम एक मैच को बड़े अंतर से जीतना अनिवार्य होगा. संभव है कि इन दोनों टीमों को ग्रुप की बाकी टीमों के प्रदर्शन और मैच नतीजों के समीकरणों पर निर्भर होना पड़े.

कैसी है दोनों ग्रुप की पॉइंट्स टेबल?

ग्रप-ए: नामीबिया है टॉप पर

टीमें मैच जीत हार पॉइंट्स  नेट रन रेट
नामीबिया 1 1 0 2 2.750
नीदरलैंड्स 1 1 0 2 0.097
यूएई 1 1 0 -0.097
श्रीलंका 1 0 1 0 -2.750

ग्रुप-बी: स्कॉटलैंड है टॉप पर

टीमें मैच जीत हार पॉइंट्स नेट रन रेट
स्कॉटलैंड 1 1 0 2 2.1000
जिम्बाब्वे - - - - -
आयरलैंड - - - - -
वेस्टइंडीज 1 0 1 0 -2.1000

यह भी पढ़ें...

IPL ने नीलामी के लिए शुरू की प्रोसेस, 15 नवंबर तक सभी टीमों को देनी होगी रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट

T20 World Cup 2022: बारिश से धुलने पर क्या अगले दिन हो सकेंगे मैच? जानिए क्या हैं टी20 वर्ल्ड कप में रिजर्व डे के नियम