BCCI Statement on Virat Kohli: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर लगातार अफवाहें चल रही थीं कि वह टी-20 विश्व कप (T20 World Cup) के बाद कप्तानी छोड़ सकते हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसे लेकर अपना स्टैंड साफ कर दिया है. बोर्ड के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल (Arun Dhumal) ने सोमवार को उन रिपोर्टो को खारिज किया जिसमें कहा गया था कि विराट कोहली आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद सीमित ओवरों की कप्तानी पद से इस्तीफा दे सकते हैं. 


अरुण धूमल ने 'एबीपी न्यूज़' (ABP News) से कहा, "इस पर न कोई चर्चा हुई है और न कभी बीसीसीआई ने इस बात को लेकर कोई मीटिंग की है. यह बेबुनियाद खबर है." ऐसी रिपोर्ट आई थी कि अगर भारत इस साल अक्टूबर-नवंबर में यूएई में होने वाले टी20 विश्व कप को जीतने में असफल रहा तो कोहली से सीमित ओवरों की कप्तानी छीनी जा सकती है और उनकी जगह रोहित शर्मा को इसकी जिम्मेदारी मिलेगी. हालांकि अरुण धूमल की बातों से ऐसा लग रहा है कि विराट ही कप्तान बने रहेंगे. इससे पहले भी जब कुंबले और विराट में अनबन हुई थी, तब भी बीसीसीआई ने उस खबर को खारिज कर दिया था. इससे पहले कई बार ऐसा हो चुका है. 


एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी इंग्लैंड में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की हार के बाद से इस मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं. वे कथित तौर पर भारतीय कप्तान के टीम चयन से नाखुश थे. कोहली ने डब्ल्यूटीसी फाइनल के दौरान तेज गेंदबाजों के अनुकूल और ओवरकास्ट वातावरण में दो स्पिनरों को खिलाया था. हालांकि धूमल ने कहा कि ऐसी कोई बैठक नहीं हुई है.


ऐसा पहली बार नहीं है जब विराट कोहली की कप्तानी को लेकर चर्चाएं चल रही हैं. कई बार सोशल मीडिया पर इसे लेकर लंबे समय से अफवाहें चल रही हैं, हालांकि आधिकारिक तौर पर किसी ने इस पर कुछ नहीं कहा है. विराट कोहली टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में शुमार हैं, लेकिन उनकी कप्तानी में टीम इंडिया अब तक आईसीसी का कोई बड़ा खिताब नहीं जीत सकी है. यहां तक कि उनकी कप्तानी में आईपीएल में बैंगलोर की टीम भी अब तक टूर्नामेंट नहीं जीत सकी है. 


यह भी पढ़ेंः PCB New President: भारत-पाकिस्तान के बीच होगा मैच? जानें PCB के नए अध्यक्ष रमीज राजा ने क्या कहा


IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज Ben Dwarshuis को टीम में किया शामिल, T20 क्रिकेट में चटका चुके हैं 100 विकेट