Chamari Athapaththu: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया है. भारतीय टीम ने फाइनल मैच में श्रीलंका को 8 विकेट से हरा दिया. वहीं, इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर महज 65 रन बना सकी. इस तरह टीम इंडिया को फाइनल मैच जीतने के लिए 66 रनों की दरकार थी. श्रीलंका के लिए इनोका रानावीरा ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 22 गेंदों पर नाबाद 18 रनों की पारी खेली. इसके अलावा ओशादी रानासिंघे दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 20 गेंदों पर 13 रनों का योगदान दिया.


अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन से बेहद निराश हूं- चमारी अटापट्टू


भारत के खिलाफ फाइनल मैच में हार के बाद श्रीलंका के कप्तान चमारी अटापट्टू ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आज का दिन हमारे लिए आसान नहीं था. खासकर, बल्लेबाजी के लिहाज से. उन्होंने कहा कि आज अपने खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन से बेहद निराश हूं. श्रीलंका के कप्तान ने आगे कहा कि इस टूर्नामेंट के दौरान हमने काफी कुछ सीखा, आगे T20 वर्ल्ड कप है, हमारी कोशिश होगी कि इस गलती को नहीं दोहराया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि बल्लेबाजी के अलावा बाकी विभागों में हमारी टीम को अपनी योजनाओं पर बेहतर काम करना होगा.


'टीम की गेंदबाजी से वास्तव में काफी खुश हूं'


एशिया कप 2022 फाइनल में भारत के खिलाफ हार के बावजूद श्रीलंकाई कप्तान चमारी अथापथु ने अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि मैं अपनी टीम की गेंदबाजी से वास्तव में काफी खुश हूं. हमारे पास कुछ शानदार युवा खिलाड़ी हैं. चमारी अथापथु ने उम्मीद जताई कि आगामी वक्त में श्रीलंका के बल्लेबाज बेहतर प्रदर्शन करेंगे. श्रीलंकाई कप्तान चमारी अथापथु ने आगे कहा कि हमारी टीम युवा है, हमारी टीम में बहुत सारे अनुभवी खिलाड़ी नहीं हैं, लेकिन हमारी टीम के युवा खिलाड़ी शानदार हैं. मुझे उम्मीद है कि वह आने वाले दिनों में बेहतर प्रदर्शन जरूर करेंगे.


ये भी पढ़ें-


INDW vs SLW: टीम इंडिया ने जीता एशिया कप का खिताब, फाइनल में श्रीलंका को बुरी तरह रौंदा


Watch: स्टुअर्ट ब्रॉड ने वीडियो ट्वीट कर बेन स्टोक्स को किया ट्रोल, इंग्लैंड टेस्ट कप्तान ने ऐसे दिया जवाब