INDW vs SLW: टीम इंडिया ने जीता एशिया कप का खिताब, फाइनल में श्रीलंका को बुरी तरह रौंदा

IND vs SL Womens Asia Cup 2022 Final: श्रीलंका की टीम पहले खेलने के बाद सिर्फ 65 रनों पर ऑल आउट हो गई थी. इसके बाद भारतीय महिला टीम ने 9वें ओवर में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया.

ABP Live Last Updated: 15 Oct 2022 03:23 PM
भारत ने सातवीं बार जीता एशिया कप

सिलहट में खेले गए 2022 महिला एशिया कप के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को हरा दिया. खिताबी मैच में टीम इंडिया ने 8 विकेट से बाज़ी मारी. श्रीलंका की टीम पहले खेलने के बाद सिर्फ 65 रनों पर ढेर हो गई थी. इसके बाद टीम इंडिया ने महज़ 8.3 ओवर में दो विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया. गेंदबाजी में रेणुका सिंह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. वहीं बैटिंग में स्मृति मंधाना सिर्फ 25 गेंदों में 6 चौकों और 3 छक्कों की बदौलत 51 रनों की तूफानी पारी खेली. 

6 ओवर के बाद 42 पर 2

श्रीलंका से मिले 66 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 6 ओवर के बाद 2 विकेट पर 42 रन बना लिए हैं. स्मृति मंधाना 17 गेंदों में 28 रनों पर खेल रही हैं. उनके बल्ले से तीन चौके और दो छक्के निकले. वहीं हरमनप्रीत कौर सात रनों पर खेल रही हैं. शेफाली वर्मा 05 और जेमिमा रोड्रिग्स 2 रनों पर आउट हुईं.  

श्रीलंका ने भारत को दिया 66 रनों का लक्ष्य

श्रीलंका ने भारत को जीत के लिए 66 रनों का लक्ष्य दिया. टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 65 रन ही बना सकी. 

श्रीलंका का 9वां विकेट गिरा

टीम का नवां विकेट सुगंधिका कुमारी के रूप में गिरा. वे महज 6 रन बनाकर आउट हुईं. उन्हें स्नेह राणा ने पवेलियन भेजा. 

श्रीलंका का 8वां विकेट गिरा

श्रीलंका का 8वां विकेट रणसिंघे के रूप में गिरा. वे 13 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. 

10 ओवरों तक श्रीलंका ने 7 विकेट खोकर बनाए महज 26 रन

श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और इसके बाद वह संभल नहीं पाई. श्रीलंका ने 10 ओवरों तक 7 विकेट के नुकसान पर महज 26 रन बनाए. इस दौरान भारत लिए रेणुका सिंह ने 3 विकेट लिए.

श्रीलंका का चौथा विकेट गिरा

श्रीलंका का चौथा विकेट हसीनी परेरा के रूप में गिरा. वे बिना खाता खोले ही आउट हो गईं. 

श्रीलंका तीसरा विकेट गिरा, संजीवनी आउट

श्रीलंका का तीसरा विकेट अनुष्का संजीवनी के रूप में गिरा. वे 2 रन बनाकर आउट हुईं. उनके आउट से पहले मडावी 1 रन बनाकर आउट हुईं.

श्रीलंका को लगा पहला झटका, 6 रन बनाकर आउट हुुईं अट्टापट्टू

श्रीलंका का पहला विकेट चमारी अट्टापट्टू के रूप में गिरा. वे 6 रन बनाकर आउट हुईं. 

भारत-श्रीलंका के बीच मुकाबले का आगाज, अट्टापट्टू-अनुष्का कर रही ओपनिंग

श्रीलंका की पारी शुरू हो चुकी है. टीम के लिए अनुष्का संजीवनी और चमारी अट्टापट्टू ओपनिंग कर रही हैं. जबकि भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने पहला ओवर किया. 

श्रीलंका महिला टीम की प्लेइंग इलेवन

श्रीलंका महिला (प्लेइंग इलेवन): चमारी अट्टापट्टू (कप्तान), अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), हर्षिता मडवी, हसीनी परेरा, निलाक्षी डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, मालशा शेहानी, ओशादी रणसिंघे, सुगंधिका कुमारी, इनोका रणवीरा, अचिनी कुलसुरिया

भारतीय महिला टीम की प्लेइंग इलेवन

भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, दयालन हेमलता, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, रेणुका सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया

श्रीलंकाई महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. भारतीय महिला टीम पहले गेंदबाजी करने मैदान में उतरेगी.

भारत बनाम श्रीलंका, फाइनल मैच, महिला टी20 एशिया कप 2022

नमस्कार. भारत और श्रीलंका के बीच महिला टी20 एशिया कप 2022 का फाइनल मैच खेला जाएगा. इस मैच से जुड़े लाइव अपडेट्स आप यहां पढ़ सकते हैं.

बैकग्राउंड

India Women vs Sri Lanka Women: महिला टी20 एशिया कप 2022 का फाइनल मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम का अभी तक का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. उसे इस सीजन में सिर्फ एक मैच में हार का सामना करना पड़ा. इसके अलावा सभी मैचों में जीत दर्ज की है. भारत ने श्रीलंका को पहले ग्रुप मैच में 41 रनों से हराया था. अब टीम फाइनल में जीत दर्ज कर खिताब पर कब्जा करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. 


टीम इंडिया को फाइनल मैच में स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्ज से खास उम्मीद होगी. जेमिमा इस टूर्नामेंट अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 5 पारियों में 215 रन बनाए हैं. जबकि शेफाली वर्मा इस मामले में भारत की ओर से दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 5 पारियों में 161 रन बनाए हैं. स्मृति बतौर ओपनर मैदान में उतरेंगी. लिहाजा उनसे अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी.


दीप्ति शर्मा ने इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने अब तक खेले 7 मैचों में 13 विकेट झटके हैं. टीम इंडिया फाइनल मैच में भी उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रही होगी. राजेश्वर गायकवाड़ ने भी अच्छी बॉलिंग की है. उन्होंने 6 मैचों में 7 विकेट लिए हैं. अगर वे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहीं तो भारत को काफी फायदा मिलेगा.


महिला टी20 एशिया कप 2022 में भारतीय टीम के प्रदर्शन पर नजर डालें तो वह सबसे ज्यादा अच्छा रहा. भारत ने श्रीलंका को पहले मैच में 41 रनों से हराया. उसने मलेशिया को 30 रनों से मात दी. इसके बाद यूएई पर बड़ी जीत दर्ज करते हुए उसे 104 रनों से हराया. हालांकि भारतीय टीम पाकिस्तान को नहीं हरा सकी. लेकिन इसके बाद बांग्लादेश और थाईलैंड को हराया. भारत ने पहले सेमीफाइनल में थाईलैंड को 74 रनों से मात दी थी.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.