Team India T20 World Cup 2022: टी20 विश्वकप 2022 का आगाज होने वाला है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला रविवार को खेला जाएगा. इस बार टी20 विश्वकप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में हो रहा है. इससे ठीक पहले गौतम गंभीर ने भारतीय टीम को लेकर प्रतिक्रिया दी है. गंभीर ने कहा है कि श्रीलंकाई टीम भारत के मुश्किल बन सकती है. श्रीलंका ने पिछले कुछ महीनों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है.


गंभीर ने एशिया कप 2022 का जिक्र करते हुए कहा, ''एशिया कप में श्रीलंकाई टीम सफल रही. वे जिस तरह से खेलते हैं उसकी तारीफ होनी चाहिए वे सही टाइम का चुनाव करना जानते हैं. लहिरु कुमारा टीम में शामिल हो रहे हैं, ऐसे में जगह पूरी हो चुकी है. वे विरोधी टीमों के लिए खतरा बनने वाले हैं. इसीलिए उनका आत्मविश्वास भी काफी ज्यादा है.''


श्रीलंकाई टीम उन चार टीमों की लिस्ट में शामिल है, जिन्हें रैंकिंग के आधार पर टी20 विश्वकप में सीधे जगह दी गई. इस टीम ने अपने पिछले मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है. श्रीलंका के खिलाड़ियों ने एशिया कप 2022 में अपने दमदार प्रदर्शन से सभी को चकित कर दिया था. टीम ने खिताबी मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की थी. 


टी20 विश्वकप 2022 में भारत का पहला मैच पाकिस्तान से होगा. यह मुकाबला मेलबर्न में 23 अक्टूबर को खेला जाएगा. जबकि टीम इंडिया दूसरा मैच 27 अक्टूबर को सिडनी में खेलेगी. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका से 30 अक्टूबर को होने वाला मैच पर्थ में आयोजित होगा. भारत और बांग्लादेश के बीच 2 नवंबर को एडिलेड में मैच आयोजित होगा. 


भारतीय टीम - रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, केएल राहुल, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी. 


यह भी पढ़ें : Virat Kohli के फैन ने कर दी Rohit Sharma के समर्थक की हत्या, ट्विटर पर उठी पूर्व कप्तान को गिरफ्तार करने की मांग