IND vs SL, Dasun Shanaka: भारत ने तीसरे वनडे मैच में श्रीलंका को 317 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. इस तरह टीम इंडिया ने 3 वनडे मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर लिया. इस मैच में श्रीलंकाई टीम को जीत के लिए 391 रनों का विशाल लक्ष्य मिला था, लेकिन दासुन शनाका की टीम 22 ओवर में महज 73 रनों पर सिमट गई. श्रीलंका के लिए ओपनर नुवानिदू फर्नाडो ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाए. इसके अलावा ज्यादातर बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार करने में नाकाम रहे.


'इस तरह की हार काफी निराशाजनक'


वहीं, इस हार से निराश से श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने कहा कि इस तरह की हार काफी निराशाजनक है. हम टीम के तौर इस तरह का मैच नहीं चाहते, लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है. हमारे गेंदबाजों के अलावा बल्लेबाजों को भी सीखना होगा. हमारे खिलाड़ियों को सीखना होगा कि इस तरह की विकेट पर कैसे आउट किया जा सकता है, और किस तरह रन बनाया जा सकता है. इसके अलावा बंडारा और वेंडरसे की चोट पर दासुन शनाका ने कहा कि उन्हें फिलहाल कोई आईडिया नहीं है.


'टीम इंडिया ने जिस स्तर की क्रिकेट खेली, हम उन्हें बधाई देते हैं'


दासुन शनाका ने कहा कि पॉजिटिव क्रिकेट खेलना बहुत अहम है. हालांकि, दासुन शनाका ने बेहतर क्रिकेट के लिए भारतीय टीम की तारीफ की. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया ने जिस स्तर की क्रिकेट खेली, हम उन्हें बधाई देते हैं. वहीं, भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. मोहम्मद सिराज ने 10 ओवर में 32 रन देकर 4 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव को 2-2 कामयाबी मिली. जबकि भारतीय टीम ने सीरीज में श्रीलंका का 3-0 से सूपड़ा साफ किया.


ये भी पढ़ें-


IND vs SL: भारतीय गेंदबाजों के आगे श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने किया सरेंडर, टीम इंडिया ने 317 रनों से जीता तीसरा वनडे, 3-0 से सीरीज भी जीती


IND vs SL: तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, हासिल की सबसे बड़ी जीत, श्रीलंका का सूपड़ा साफ