IND vs SL: भारतीय गेंदबाजों के आगे श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने किया सरेंडर, टीम इंडिया ने 317 रनों से जीता तीसरा वनडे, 3-0 से सीरीज भी जीती

IND vs SL 3rd ODI: टीम इंडिया ने पहले खेलने के बाद विराट कोहली के नाबाद 166 और शुभमन गिल के 116 रनों की बदौलत 50 ओवर में 5 विकेट पर 390 रन बनाए थे. इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 73 रन ही बना सकी.

ABP Live Last Updated: 15 Jan 2023 07:47 PM

बैकग्राउंड

IND vs SL 3rd ODI LIVE Updates: भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. भारत ने सीरीज में 2-0 से बढ़त...More

भारत की ऐतिहासिक जीत

तिरुवनंतपुरम में खेले गए तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया. टीम इंडिया ने 317 रनों से तीसरा वनडे जीता. इसके साथ ही भारत के नाम अब वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड हो गया है. टीम इंडिया ने पहले खेलने के बाद विराट कोहली के नाबाद 166 और शुभमन गिल के 116 रनों की बदौलत 50 ओवर में 5 विकेट पर 390 रन बनाए थे. इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम महज़ 73 रनों पर ढेर हो गई. हालांकि, श्रीलंका के 9 विकेट ही गिरे, क्योंकि उनका एक खिलाड़ी चोटिल था, इसलिए टीम को ऑलआउट मान लिया गया. वनडे क्रिकेट में रनों के लिहाज से यह सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले न्यूजीलैंड ने आयरलैंड के खिलाफ 2008 में 290 रनों से जीत हासिल की थी.