Lanka Premier League 2023: लंका प्रीमियर लीग (LPL) 2023 सीजन का आगाज 30 जुलाई से हो गया था. शनिवार 31 जुलाई को जब इस सीजन का दूसरा मुकाबला गॉल टाइटन्स और दांबुला ऑरा के बीच खेला जा रहा था तो उस समय अचानक मैदान पर सांप के आने से सभी हैरान रह गए. इस वजह से मैच को भी कुछ समय के लिए रोकना पड़ा. अब इस घटना का वीडियो जहां सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा. वहीं दिनेश कार्तिक ने भी ट्वीट करते हुए एक बिल्कुल अलग ही प्रतिक्रिया दी है.


दिनेश कार्तिक ने मैच के दौरान सांप के घुसने को लेकर जो ट्वीट किया उसमें उन्होंने बांग्लादेश का जिक्र किया है. कार्तिक ने लिखा कि नागिन वापस आ गई, मुझे लगा कि यह बांग्लादेश में है. कार्तिक ने अपने इस ट्वीट में हैशटैग के साथ नागिनडांस भी लिखा. इससे साफ समझा जा सकता है उन्होंने निदहास ट्रॉफी में बांग्लादेश टीम के जश्न मनाने के तरीके को भी याद किया.






बांग्लादेश क्रिकेट टीम का नागिन डांस काफी मशहूर है जिसको लेकर वह कई मुकाबलों में अपने इस जश्न मनाने के तरीके की वजह से दूसरी टीमों के खिलाड़ियों से भी भिड़ चुके हैं. निदहास ट्रॉफी जब श्रीलंका में खेली गई थी तो उस समय बांग्लादेश टीम के नागिन डांस ने काफी सुर्खियां बटोरी थी.


शाकिब अल हसन ने इशारा कर अंपायर को सांप के बारे में बताया


गॉल टाइटन्स और दांबुला ऑरा के बीच मुकाबले के दौरान दूसरी पारी के समय जब मैदान पर सांप दिखा तो उसके बारे में सबसे पहले बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने ही अंपायर को इशारे से बताया. इसके बाद मैच को कुछ समय के लिए रोक दिया गया और जब सांप बाउंड्री लाइन के बाहर चला गया तो उसके बाद मुकाबले के फिर से शुरू किया गया.






 


यह भी पढ़ें...


Watch: विकेटकीपिंग पर जॉनी बेयरस्टो ने पकड़ा स्लिप का हैरतअंगेज़ कैच! वीडियो देख रहे जाएंगे दंग