Jonny Bairstow's Catch: एशेज़ 2023 का पांचवां और आखिरी टेस्ट लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला गया. मैच में इंग्लैंड ने 49 रनों से जीत दर्ज की. इंग्लैंड की इस जीत के बाद सीरीज़ 2-2 के साथ ड्रॉ पर खत्म हुई. वहीं इस मैच में इंग्लैंड के विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो ने बेहद ही शानदार कैच पकड़कर सभी को हैरान कर दिया. बेयरस्टो के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. 


इंग्लिश विकेटकीपर ने आखिरी यानी चौथी पारी के दौरान यह कैच लपका. यह कैच इंग्लिश स्पिनर मोईन अली की गेंद पर पकड़ा गया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि मोईन अली की गेंद को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ मिचेल मार्श ने डिफेंड करना चाहा, लेकिन टर्न होने के बाद गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए बल्लेबाज़ के शरीर में लगकर स्पिल की ओर जाने लगी. 


हालांकि स्लिप में फील्डर मौजूद था, लेकिन बेयरस्टो ने खुद डाइव लगाकर कैच लपक लिया. उनका यह कैच देखने लायक था. कैच के बाद बेयरस्टो ने इस विकेट को सेलिब्रेट किया. आउट हुए मिचेल मार्श की पारी 6 रनों पर समाप्त हुई. वे अपनी पारी में सिर्फ 1 चौका ही लगा सके. 






आखिरी टेस्ट जीत इंग्लैंड ने ड्रॉ की सीरीज़


एशेज़ 2023 ड्रॉ पर खत्म हुई. 5 मैचों की सीरीज़ में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने 2-2 मैच जीते. वहीं एक मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज़ में लगातार दो जीत के साथ शुरुआत की. लेकिन फिर इंग्लैंड ने पलटवार करते हुए तीसरे टेस्ट में जीत दर्ज की. इसके बाद चौथा टेस्ट बारिश के चलते ड्रॉ हुआ. फिर पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड ने 49 रनों से जीत अपने नाम की. 


गौरतलब है कि केनिंग्टन ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट के ज़रिए इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्राड ने अपने करियर का आखिरी टेस्ट खेला. ब्रॉड ने 604 टेस्ट विकेट के साथ अपना करियर खत्म किया. ब्रॉड ने पांचवें टेस्ट के दौरान ही संन्यास का ऐलान कर दिया था. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs WI: 3 अगस्त से भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेली जाएगी टी20 सीरीज, जानें शेड्यूल और स्कॉव्ड समेत सबकुछ