Virat Kohli Gift Jersey To Usman Khawaja Video: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा और आखिरी टेस्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडिमय में खेला गया. यह मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ. इस मैच में दोनो ही टीमों की ओर से शानदार बल्लेबाज़ी देखने को मिली. यह मैच भारतीय बल्लेबाज़ विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा के लिए काफी खास रहा. दोनों ने शानदार शतकीय पारियां खेलीं. मैच के बाद दोनों के बीच शानदार दोस्ती दिखाई दी. कोहली ने उस्मान ख्वाजा को अपनी जर्सी गिफ्ट की. 


ख्वाजा-कोहली में दिखी दोस्ती


अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए चौथे टेस्ट मैच के बाद उस्मान ख्वाजा और विराट कोहली के दरमियान शानदार दोस्ती दिखाई दी. मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा को अपनी जर्सी गिफ्ट की. इस खूबसूरत पल का वीडियो बीसीसीआई की ओर से शेयर किया गया. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, “किंग कोहली के पास अंतिम टेस्ट के बाद अपने ऑस्ट्रेलियाई साथियों को देने के लिए कुछ यादगार चीजें थीं.” 


इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि विराट कोहली अपने नाम की दो जर्सी पकड़े होते हैं. पहले वो उस्मना ख्वाजा से हाथ मिलाते हैं और उन्हें अपने नाम की जर्सी भेंट देते हैं. इसके बाद, वो दूसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी से हाथ मिलाकर अपनी जर्सी भेंट करते हैं. किंग कोहली का यह गेस्चर सभी को खूब पसंद आ रहा है. इस वीडियो को भी फैंस के द्वारा जमकर पंसद किया जा रहा है. अब तक इस वीडियो को 6 हज़ार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. 






कोहली ने लगाया 28वां टेस्ट शतक, ख्वाजा ने भारत के खिलाफ जड़ा पहला


इस चौथे टेस्ट मैच में विराट कोहली के बल्ले से 28वां टेस्ट शतक निकला. उन्होंने करीब 3 से अधिक साल बाद अपना टेस्ट शतक लगाया. इस शतक लिए कोहली को 23 टेस्ट मैचों का लंबा इंताज़र करना पड़ा. उन्होंने 15 चौकों की मदद से 186 रनों की पारी खेली. वही, उस्मान ख्वाजा भारत के खिलाफ अपना पहला टेस्ट शतक लगाने में कामयाब रहे. उन्होंने 21 चौकों की मदद से 180 रन बनाए. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs AUS: 4 शतक और 1226 रनों वाला अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ, पढ़ें टीम इंडिया की सीरीज में जीत के बड़े कारण