Rohit Sharma On IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ हो गया है. इस तरह टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2-1 से अपने नाम कर लिया. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट पर 175 रन बनाए. जिसके बाद दोनों टीमों के कप्तान तय समय से पहले मैच खत्म करने पर सहमत हो गए. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में ओपनर ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 90 रन बनाए. इसके अलावा मार्नस लभुशेन 63 रन बनाकर नाबाद लौटे. जबकि स्टीव स्मिथ ने 10 रन बनाए. वहीं, भारत के लिए रवीन्द्र जडेजा और अक्षर पटेल को 1-1 कामयाबी मिली.


टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने क्या कहा?


भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि यह सीरीज हमारे लिए शानदार रहा. इस सीरीज में कई खिलाड़ी पहली बार टीम का हिस्सा थे. हम सीरीज की अहमियत और विपक्षी टीम के बार में जानते थे. इस सीरीज के लिए हमने काफी मेहनत की थी. उन्होंने सीरीज शुरू होने से पहले हम इसकी अहमियत से वाकिफ थे. नागपुर और दिल्ली टेस्ट में हमने बेहतरीन खेल का नजारा पेश किया, लेकिन इंदौर में दबाव नहीं झेल पाए. इस सीरीज में हम महज 1-2 खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं रहे, बल्कि कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाया. साथ ही उन्होंने कहा कि निजी रिकार्ड्स मेरे लिए बहुत मायने नहीं रखते, लेकिन हमने सीरीज अपने नाम किया, ये बेहद खास है.


ऐसा रहा मैच का हाल


वहीं, इस टेस्ट मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी में 480 रन बनाए. ओपनर उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 180 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने 114 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. भारत के लिए रवि अश्विन ने सबसे ज्यादा 6 विकेट झटके. भारतीय टीम ने पहली पारी में 571 रन बनाए. इस तरह टीम इंडिया को 91 रनों की बढ़त हासिल हुई. भारत के लिए विराट कोहली ने 186 रन बनाए. जबकि शुभमन गिल ने 128 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने 79 रनों का पारी खेली.


ये भी पढ़ें-


IND vs AUS 4th Test: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया, बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में जीत की हैट्रिक


IND vs AUS: अहमदाबाद टेस्ट के बाद नहीं होगी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, अब एशेज की तर्ज पर खेली जाएगी सीरीज