Afghanistan Cricket Board Statement: अफगानिस्तान में मौजूदा हालात बेहद खराब हैं. तालिबानियों ने अफगानिस्तान में अपना कब्जा जमा लिया है. अफगानिस्तान के मौजूदा हालात जानने के बाद हर किसी के मन में यह सवाल उठ रहा है कि अब अफगानिस्तान क्रिकेट का क्या होगा. साथ ही लोग यह भी जानना चाहते हैं कि अफगानिस्ताम के क्रिकेटर्स आईपीएल 2021 और 2021 टी20 विश्व कप में हिस्सा लेंगे या नहीं. 


फैंस के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी कर जानकारी दी है कि खिलाड़ियों के परिवार वाले सुरक्षित हैं. साथ ही बोर्ड ने साफ कर दिया है कि खिलाड़ी आईपीएल और 2021 टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगे. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा, "खिलाड़ियों के परिवार वाले सुरक्षित हैं. खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप और आईपीएल में खेलेंगे."


आईपीएल 2021 में खेलते दिखेंगे नबी और राशिद 


गौरतलब है कि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के इस बयान से यह साफ हो गया है कि स्टार लेग स्पिनर राशिद खान और ऑलराउंडर मोहम्मद नबी आईपीएल 2021 में खेलते दिखाई देंगे. इन दोनों के अवाला अफगानिस्तान मुजीब उर रहमान भी आईपीएल में खेलते हैं. राशिद और नबी दोनों ही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा हैं. वहीं मुजीब पंजाब किंग्स के लिए खेलते हैं. 


19 सितंबर से शुरू होगा आईपीएल 2021


बता दें कि आईपीएल 2021 का दूसरा फेज़ संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितंबर से खेला जाएगा. इससे पहले इसी साल मई में कुछ खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने की वजह से बीसीसीआई ने इसे बीच में स्थगित कर दिया था. और अब इसके बाकी मैच 19 सितंबर से यूएई में खेले जाएंगे.