Afghanistan Cricket Team, ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है. दरअसल अफगानिस्तान क्रिकेट ने पूर्व भारतीय दिग्गज अजय जडेजा को भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम का मेंटॉर नियुक्त कर लिया है. 2015 और 2019 के वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की ओर से खराब प्रदर्शन देखने को मिला था, जिसके चलते इस वर्ल्ड कप के लिए बोर्ड ने ये फैसला किया. 


2019 वर्ल्ड कप में गंवाए थे सभी मैच, 2015 में जीता था एक मुकाबला 


अफगानिस्तान ने 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में सभी मैच गंवा दिए थे. टीम ने 9 मुकाबले खेले थे, जिसमें टीम को किसी में भी जीत नहीं मिली थी. वहीं इससे पहले 2015 के वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने कुल 6 मैच खेले थे, जिसमें टीम ने 5 गंवाए थे और सिर्फ 1 में ही जीत अपने नाम की थी. ऐसे में इस बार टीम आगामी विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन ज़रूर करना चाहेगी. 


5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है विश्व कप 


बता दें कि भारत की मेज़बानी में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है. टूर्नामेंट में अफगानिस्तान की टीम पहला मुकाबला 7 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ धर्मशाला में खेलेगी. फिर अफगानी टीम की दूसरी भिड़ंत भारत से 11 अक्टूबर से दिल्ली में होगी. 


1996 का वर्ल्ड कप खेल चुके अजय जडेजा 


अजय जडेजा ने 1996 के वर्ल्ड कप में भारत के लिए खेला था. ऐसे में वे विश्व कप में अफगानिस्तान के लिए काफी कारगर साबित हो सकते हैं. अजय ने भारत के लिए 15 टेस्ट और 196 वनडे खेले हैं. टेस्ट की 24 पारियों में उन्होंने 576 रन बनाए, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल रहे. इसके अलावा वनडे की 179 पारियों में उन्होंने 6 शतक और 30 अर्धशतकों की मदद से 5359 रन बनाए हैं. उन्होंने भारत के लिए 1992 से 2000 के बीच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला है. 


 


ये भी पढ़ें...


World Cup 2023: पाकिस्तानी गेंदबाजों को रोहित शर्मा का खौफ? शादाब ने कहा - 'उनके खिलाफ बॉलिंग करना मुश्किल'