SL vs AFG: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने अपने से श्रीलंका दौरे की शुरुआत शानदार तरीके से की है. पहले वनडे में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 60 रनों के अंतर से हरा दिया है और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 294 रनों का स्कोर खड़ा किया था जिसके जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 38 ओवरों में ही 234 रनों पर ऑल आउट हो गई. शानदार शतक लगाने वाले अफगानिस्तान के ओपनर इब्राहिम जादरान को मैन ऑफ द मैच चुना गया है.


जादरान के शतक से अफगानिस्तान का मजबूत स्कोर


पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 84 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी जिसमें रहमानुल्लाह गुरबाज ने 53 रनों का योगदान दिया था. दूसरे ओपनर इब्राहिम जादरान ने एक छोर संभाले रखा और फिर रहमत शाह (52) के साथ दूसरे विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी कर डाली. नजीबुल्लाह जादरान ने 25 गेंदों में 42 रनों की तेज पारी खेली. इब्राहिम 120 गेंदों में 106 रन बनाने के बाद आउट हुए. यह उनके वनडे करियर का दूसरा शतक है.


लगातार अंतराल पर गिरे श्रीलंका के विकेट


स्कोर का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने 35 रनों पर ही दो विकेट गंवा दिए थे और फिर लगातार अंतराल पर विकेट गंवाते रहे. ओपनर पथुम निसंका ने 85 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन जब उनका विकेट गिरा तो श्रीलंका का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 168 रन था. वनिंदु हसरंगा ने 46 गेंदों में 66 रन बनाते हुए अंत में अकेले संघर्ष किया, लेकिन अपनी टीम को जीत के करीब नहीं ले जा सके. अफगानिस्तान के खिलाफ फजलहक फारुखी ने सबसे अधिक चार विकेट हासिल किए. गुलबदीन नाएब ने भी तीन विकेट चटकाए.


यह भी पढ़ें:


IND vs NZ: डेब्यू कैप मिलने के बाद कैमरामैन से भिड़ जा रहे थे उमरान मलिक, साथियों ने बाल-बाल बचाया