AFG vs IRE 1st ODI Highlights: अफगानिस्तान ने आयरलैंड को पहले वनडे में 35 रनों से हरा दिया. शाहजाह में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 310/5 रन बोर्ड पर लगाए, जिसके जवाब में आयरलैंड पूरे ओवर खेलने के बाद 275/8 का ही स्कोर बना सकी. लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड के लिए हैरी टेक्टर ने 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 138 रनों की शतकीय पारी खेली, जो अफगानी बैटर गुरबाज़ के शतक के आगे फेल रही.


आयरलैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया, जो उनके लिए ठीक साबित नहीं हुआ. पहले बैटिंग के लिए अफगानिस्तान ने बड़ा टोटल बोर्ड पर लगाया, जिसमें ओपनर गुरबाज़ और जादरान ने अहमद योगदान दिया. गुरबाज़ ने 117 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्के लगाकर 121 रनों की पारी खेली. इसके अलावा इब्राहिम जादरान ने 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 60 रनों की पारी खेली. दोनों ने पहले विकेट के लिए 150 (186 गेंद) रनों की साझेदारी की. 


पूरे ओवर खेलने के बाद भी नहीं जीत सकी आयरलैंड


311 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी. टीम ने चौथे ओवर में 10 रन के स्कोर पर पहला विकेट कप्तान पॉल स्टर्लिंग (05) के रूप में खोया. फिर 7वें ओवर में उन्हें दूसरा झटका एंड्रयू बालबर्नी (04) के रूप में लगा. इसके बाद 11वें ओवर में नंबर तीन पर बैटिंग के लिए उतरे कर्टिस कैम्फर (09) आउट हो गए. 


फिर हैरी टेक्टर और लोर्कन टकर ने काफी देर तक ज़िम्मेदारी संभाली और चौथे विकेट के लिए 173 (173 गेंद) रनों की साझेदारी की. शानदार तरीके से चल रही इस साझेदारी का अंत 39वें ओवर में लोर्कन टकर के विकेट से हुआ, जिन्होंने 76 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्के लागकर 85 रन बनाए. शायद इस साझेदारी के साथ आयरलैंड टीम का भी अंत हो गया, क्योंकि यहां से टीम दोबारा कोई बड़ी साझेदारी नहीं मिल सकी. 


इसके बाद 43वें ओवर में टीम को पांचवां झटका जॉर्ज डॉकरेल (05) के रूप में लगा. फिर 46वें ओवर में मार्क अडायर (04) आउट हुए. इसके बाद एंडी मैकब्राइन बिना खाता खोले 47वें ओवर में पवेलियन लौटे और 50वें ओवर में शतक बनाकर खेल रहे हेरी टेक्टर आउट हुए, जिन्होंने 147 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्के लगाकर 138 रन बनाए. 


ऐसी रही अफगानिस्तान की बॉलिंग


अफगान टीम के लिए तेज़ गेंदबाज़ फजलहक फारूकी ने सबसे ज़्यादा 4 विकेट झटके. इस दौरान उन्होंने 10 ओवर में 51 रन खर्चे. इसके अलावा अज़मतुल्लाह ओमरज़ई ने 2 विकेट चटकाए. वहीं, गुलबदीन नायब और नूर अहमद को 1-1 सफलता मिली. 


 


ये भी पढे़ं...


IND vs ENG: तेज़ी दिखा रहे थे मार्क वुड, फिर रोहित शर्मा ने अच्छे से किया इलाज, वीडियो वायरल