Yashasvi Jaiswal Record: यशस्वी जायसवाल ने धर्मशाला में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट में एक बार फिर ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की. भारतीय ओपनर ने 58 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 57 रन बनाए. इन 57 रनों की मदद से जायसवाल ने विराट कोहली का रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया. अब उनकी नज़र पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर के महारिकॉर्ड पर है, जिसे वह दूसरी पारी में बैटिंग कर आसानी से तोड़ सकते हैं. 


दरअसल विराट कोहली ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज़ में 655 रन स्कोर किए थे, जिसे जायसवाल ने तोड़ दिया है. अब उनकी नज़रें सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड पर हैं, जिन्होंने भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन बनाए हैं. जायसवाल ने अब तक इंग्लैंड के खिलाफ 712 रन स्कोर कर लिए हैं. 


गावस्कर ने भारत के लिए एक सीरीज़ में सबसे ज़्यादा 774 रन बनाए हैं, जिसे पीछे छोड़ने के लिए जायसवास को सिर्फ 63 रनों की दरकार है. यशस्वी अब तक सीरीज़ में जिस फॉर्म में दिखे हैं, उसे देख यही लग रहा है कि धर्मशाला टेस्ट में दूसरी और सीरीज़ की अपनी आखिरी पारी में वह 63 रन बना लेंगे. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या वाकई वह गावस्कर का रिकॉर्ड धराशाई कर पाते हैं या फिर भारत के लिए एक सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन बनाने का लिस्ट दूसरे नंबर पर रहते हैं.  


टेस्ट करियर में पूरे किए 1000 रन


बता दें कि जायसवाल ने 9वें टेस्ट की 16वीं पारी में बैटिंग करते हुए 1000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. भारतीय ओपनर ने 68.53 की औसत से 1028 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से दो दोहरे सहित तीन शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं. इस बीच जायसवाल के बल्ले से 29 छक्के 108 चौके निकले हैं. जायसवाल सबसे तेज़ 1000 टेस्ट रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बैटर बने. 


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2024: आईपीएल 2024 से पहले 'गब्बर' की फुल तैयारी, तेजतर्रार नाबाद 99 रन की पारी