Aakash Chopra on Sanju Samson: पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का मानना है कि संजू सैमसन (Sanju Samson) को टीम इंडिया में कई मौके मिले लेकिन वह इन मौकों का भूना नहीं पाए, यही कारण है कि वह टीम से बाहर हैं. अपनी बात रखते हुए आकाश चोपड़ा ने संजू सैमसन के फैंस को भी आईना दिखाया. उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि संजू सैमसन भारतीय क्रिकेट को मिला भगवान का एक तोहफा हैं लेकिन असल में उनकी बल्लेबाजी कोई अंतर पैदा नहीं कर पाती है.


यू-ट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के 'टीआरएस क्लीप' पर बातचीत करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा, 'भारतीय क्रिकेट जगत बेहद रोचक है. आप इसे पसंद करें या न करें लेकिन यहां माहौल ही नजरिया बनाता है और यह कई बार सच से भी ज्यादा मजबूत होता है. संजू सैमसन के ज्यादातर फैंस एक विशेष इलाके से हैं. हम एक डिजिटल दुनिया में रह रहे हैं और संजू सैमसन जहां से आते हैं उस इलाके में डिजिटल की अच्छी खासी उपस्थिति है.'


आकाश कहते हैं, 'जब संजू अच्छा खेलते हैं तो वह बल्लेबाजी को बेहद आसान बनाते नजर आते हैं. उन्हें देखकर आंखों को भी अच्छा लगता है. वह अपनी टीम को रणजी फाइनल में लेकर गए, IPL फाइनल में भी लेकर गए. उन्हें भारतीय टीम में भी मौका मिला लेकिन यहां वह कुछ खास नहीं कर पाए. और यही वास्तविकता है, जो उनके फैंस समझ नहीं पा रहे हैं. संजू को यह पता है कि फिलहाल टीम इंडिया का जो सेट-अप है उसमें उनके लिए सीमित मौके ही उपलब्ध हैं.'


'संजू सैमसन की बल्लेबाजी कोई अंतर पैदा नहीं कर पाती'
आकाश चोपड़ा संजू सैमसन के फैंस पर कहते हैं, 'लोगों ने कहा कि संजू भारतीय क्रिकेट को मिला भगवान का तोहफा हैं. उन्हें खिलाइये और सबकुछ सही हो जाएगा. यहां तक कि हम वर्ल्ड कप भी जीत जाते लेकिन असल में उनकी बल्लेबाजी कोई अंतर पैदा नहीं कर पाती है. बस माहौल ऐसा बना दिया जाता है कि संजू को खिलाते तो ऐसा होता, वैसा होता.'


यह भी पढ़ें...


UEFA Champions League: मेसी और एमबापे की टीम हुई बाहर, जानें अब तक किस-किस टीम ने बनाई क्वार्टर फाइनल में जगह