महेंद्र सिंह धोनी के झारखंड से फिर एक ऐसे विकेट-कीपर बल्लेबाज़ भारतीय क्रिकेट में सामने आ रहे है जो लंबी रेस का घोड़ा बन सकते है. ईशान किशन ने श्रीलंका के खिलाफ पहला एकदिवसीय मैच में जिस अंदाज से बल्लेबाज़ी की, इससे एक बात तो साफ है कि 17 साल पहले महेंद्र सिंह धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जिस अंदाज में बल्लेबाजी करते थे ये बिल्कुल वैसा ही है. 


भारतीय क्रिकेट को अब एक अच्छे विकेट-कीपर बल्लेबाज़ की तलाश है, जो तीनों फॉरमेट में खेलने लायक है. ऋषभ पंत में बेशुमार टैलेंट है. इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में पंत ने टेस्ट क्रिकेट में भी ये साबित किया है. लेकिन कहीं न कहीं बड़े मैचों में ये भी साबित हुआ है कि पंत को अभी भी धोनी जैसे मैच विनर बनने में काफी समय की ज़रूरत है. चाहे वो वर्ल्ड कप सेमी फाइनल हो या फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबला. ऋषभ पंत ने पिच पर सेट होकर भी विकेट गंवा दिए थे.


पंत के विकेट-कीपिंग को लेकर भी कई बार सवाल उठा है. टेस्ट मैच में एक कैच या फिर स्टंपिंग छूट गयी तो मैच का रुख बदल सकता है और विकेट-कीपिंग की बात करें तो ऋद्धिमान साहा विकेट के पीछे पंत से बेहतर है. लेकिन ऋद्धिमान भी लगभग 35 साल के हो गए है और सिर्फ टेस्ट क्रिकेट टीम का ही हिस्सा है. ज़्यादा साल की क्रिकेट उनमें भी नहीं बची है. ऐसे में सवाल ये है आने वाले दिनों में कौन टीम इंडिया के अगले महेंद्र सिंह धोनी बन सकता है.


बात करें संजू सैमसन की तो उनमें टैलेंट है लेकिन अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में संजू को थोड़ा बहुत जो मौके मिले हैं, उनमें सफलता हासिल नहीं कर पाए हैं. ऐसे में अब सिर्फ एक ही नाम दिख रहा है जो आने वाले दिनों में एम एस धोनी की तरह ही डेयर डेविल खिलाड़ी बन सकते है और झारखंड के विकेट-कीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन ही वो खिलाड़ी है.


ईशान किशन ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू मैच में ही इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 32 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली थी. अब एकदिवसीय मुकाबले में पहले उपस्थिति में भी ईशान ने अर्धशतक मारा है. झारखंड के विकेट-कीपर बैट्समैन ने कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ 42 गेंदों पर 59 रनों की इनिंग्स खेली है.


एकदिवसीय क्रिकेट में डेब्यू मैच और जन्मदिन के दिन पहले गेंद में भी सिक्सर मारकर ईशान ने साबित किया है की वो भी माही की तरह ही डेयर डेविल क्रिकेटर है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विकेट के पीछे अब तक कोई बड़ा इम्तिहान का सामना नही करना पड़ा है ईशान किशन को. लेकिन घरेलू क्रिकेट में विकेट-कीपर के तौर पर उनके रिकॉर्ड्स ठीक ठाक ही है. आने वाले दिनों में इसीलिए ये माना जा रहा है कि ऋषभ पंत को ईशान कड़ी टक्कर दे सकते है.


इसे भी पढ़ेंः
क्या है ड्रैगन की नई साजिश? लद्दाख के पास लड़ाकू विमानों का नया एयर बेस तैयार कर रहा है चीन


पेगासस खुलासे के बाद दुनियाभर में बवाल, संयुक्त राष्ट्र ने कहा- सर्विलांस प्रौद्योगिकी का हो बेहतर रेगुलेशन